
शाहदरा झील का उद्घाटन
उत्तर पूर्वी जिला के सांसद मनोज तिवारी ने वेलकम वार्ड की शहादरा झील पार्क का उद्घाटन किया
शाहदरा झील का उद्घाटन

उत्तर पूर्वी जिला – (अर्श न्यूज़) -पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के सांसद मनोज तिवारी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को वेलकम वार्ड स्थित शाहदरा झील पार्क का लोकार्पण किया संसाद मनोज तिवारी के साथ दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल के साथ आलोक कुमार विश्व हिंदू परिषद, स्थाई समिति अध्यक्ष वीर सिंह पवार, शाहदरानॉर्थ जॉन के चेयरमैन प्रवेश शर्मा व रोहतास नगर से विधायक जितेंद्र महाजन व वेलकम वार्ड के निगम पार्षद अजय शर्मा रहे और सांसद मनोज तिवारी ने फीता काटकर पट्टिका का अनावरण कर वह नारियल फोड़कर जनता के लिए समर्पित कर दिया।

शाहदरा झील का उद्घाटन
इस मौके पर स्वयं सांसद मनोज तिवारी ने शाहपुरा झील पार्क का जायजा लिया और इसमें पढ़ने वाले हर एक प्रोजेक्ट पर जातक उसकी जानकारी ली इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह जमुना पार के लोगों के साथ-साथ पूरी दिल्ली को एक सौगात है क्योंकि जमुनापार में इस तरीके की झील नहीं थी जहां पर सेल्फी प्वाइंट के साथ अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी हमें काफी खुशी है कि नगर निगम के द्वारा किए गए इस प्रयास से सभी को लाभ मिलने वाला है ।
वही दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के पास बजट ना होते हुए फिर भी इतने सुंदर कार्य का आयोजन किया है इस शाहदरा झील पार्क में लोकपाल टेलिंग ए घूमेंगे और आनंद की अनुभूति लेंगे साथ ही जो लोग दिल्ली से बाहर पर्यटन स्थल पर जाते हैं अब यही शहादरा में उनको एक ऐसी जगह मिल गई है जहां पर वह आसानी से घूम फिर सकते हैं और अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
शाहदरा झील का उद्घाटन
रिपोर्ट
संजय खान।
अर्श न्यूज़।
Live Share Market