
कांग्रेस प्रेस वार्ता
दिल्ली का कांग्रेस कार्यकर्ता वर्तमान बजट पर लोकसभा में राहुल गांधी जी की प्रतिक्रिया को दिल्ली में जन-जन तक पहुचाऐंगे
कांग्रेस प्रेस वार्ता
दिल्ली का कांग्रेस कार्यकर्ता वर्तमान बजट पर लोकसभा में राहुल गांधी जी की प्रतिक्रिया को दिल्ली में जन-जन तक पहुचाऐंगे। – चौ0 अनिल कुमार
नई दिल्ली, (

) – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को संसद में कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी बजट पर भाषण को सभी जिला कांग्रेस कमेटियों में बड़ी स्क्रीन लगाकर लाईव सुना और प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए राहुल जी का भाषण सुनने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई, जिसको दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार सहित मीडिया कमेटी के चैयरमेन पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल, जिला अध्यक्ष जावेद मिर्जा, वरयाम कौर, डा0 नरेश कुमार, परवेज आलम सहित सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुना।
कांग्रेस प्रेस वार्ता
चौ0 अनिल कुमार ने बताया कि संसद में बजट के बाद भाषण में श्री राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को आईना दिखा दिया है कि किस तरह उन्होंने गरीबों के हक को मारकर बजट पूंजीपतियों मित्रों को समर्पित कर दिया है और देश को दो हिस्सों में बाट दिया है। एक अमीरों का, जिन्हें पानी, बिजली व अन्य जरुरतों की कोई जरुरत नहीं है, दूसरा गरीबों और पिछड़ों का, जिन्हें रोजगार, व अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की जरुरत है। वर्ष 2022-23 के बजट के बाद पूरा देश अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हिन्दुस्तान में अमीरों और गरीबों के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। अपने भाषण में राहुल जी ने केन्द्र सरकार को देश के कई गंभीर मुद्दों पर घेरा।
कांग्रेस प्रेस वार्ता
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि राहुल जी ने संसद में बताया कि पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खो दिया है और देश का एमएसएमई सहित संगठित और असंगठित क्षेत्र से जुड़े गरीब देशवासी बर्बादी की कगार पर पहुच गए है। पिछले 50 वर्षों में हिन्दुस्तान में आज बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि सभी जिला कांग्रेस कमेटियों में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद में दिए गए राहुल गांधी जी के भाषण को ध्यानपूर्ववक सुना और राहुल जी के दिए गए संदेश को दिल्ली के कौने-कौने में जन-जन तक पहुचाऐंगे।
रिपोर्ट।
संजय खान।
Live Share Market