
घर में लगाई बदमाशों ने आग
70 से 75 बदमाशों ने त्रिलोकपुरी के घर में लगाई आग
घर में लगाई बदमाशों ने आग
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) : त्रिलोकपुरी के 32 ब्लॉक 70 से 75 बदमाशों ने एक घाट लार बोला हमला घर मे लगाई आग दहेज के सर सामान जलकर हुआ खाक, पीड़ित परिवार की मुताबिक कुछ लोगो से बृहस्पतिवार की दोपहर कुछ लोग आए था पीड़ित परिवार के बेटे को मारने पिस्टल लेकर जिसके बाद पुलिस को बुलाकर आरोपि को बंद करवा दिया था मामला दर्ज करवा कर,जिसकी रंजिस निकलने के लिए आरोपी के परिवार वालो ने रात 9 बजे करीब 70 से 75 लोग आए और हमला बोल दिया ।
इसमे पीड़ित परिवार में 2 लड़कियों की शादी का दहेज तो उसको जल दिया और आग लगा दी जिसके बाद बृहस्पतिवार की रात 9:30 पर मयूर विहार थाने को सूचना दी गयी और फायर ब्रिगेड को भी जिसमें चार फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया जा मयूर विहार सब डिवीजन के एसीपी हरि सिंह और मयूर विहार थाने के एसएचओ बनवारी लाल पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे इसके अलावा कल्याणपुरी सब डिविजन के एसीपी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे जिसके बाद क्षेत्र के अंदर पुलिस फोर्स तैनात की गई और आरोपियों की पकड़ने में लग चुकी है आरोपी अभी भी फरार है वही पीड़ित परिवार की माने तो जो आरोपी हैं और क्षेत्र के अंदर हर जगह सट्टा भी चलाते हैं। पीड़ित परिवार और आरोपियों की पुरानी रंजिश भी है जब पीड़ित परिवार ने बताया कि मामला हाईकोर्ट में चला है और उसको मामले को दबाने के लिए आए दिन धमकी भी देते रहते हैं।

घर में लगाई बदमाशों ने आग
पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि दिन में युवक धमकाने के लिए गोली चलाने पहुच गया था जिसे पीड़ित


ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था जिसके पास से 4 जिंदा कारतूस ओर पिस्टल बरामद हु ई थी रात 9 बजे के आस पास उसके भाई ने जाकर घर मे आग लगा दी जिसमे 2 लड़कियों की शादी का दहेज ओर लगभग 1 से डेढ़ लाख रुपए जल कर खाक हो गए—-पीड़ित परिवार में बताया पूरे मामले में सट्टा गैंग का हाथ भी बताया जा रहा है।
घर में लगाई बदमाशों ने आग
रिपोर्ट।
संजय खान।
Live Share Market