
बाप बेटे गिरफ्तार हुए।
सोनिया विहार थाने की टीम ने बाप बेटे को किया गिरफ्तार एक दुकानदार पर किया था जानलेवा हमला
बाप बेटे गिरफ्तार हुए।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली – (अर्श न्यूज़) – सोनिया विहार इलाके में केवल पांच रुपये के लिए दबंग बाप बेटे ने पान की दुकान चलाने वाले एक युवक के दोनों हाथ तोड़ दिए। आरोपियों ने लात, घूंसे और डंडे से पीड़ित को जब तक मारते तहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। डंडे लगने से युवक के सिर में गंभीर चोट आयी है। जहा राहगीरों ने किसी तरह पीड़ित को आरोपियों से छुड़ाया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित शिव कुमार यादव जिसकी उम्र 20 साल है जहा जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वाले बाप बेटे पर जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता राजेश और उसके बेटे हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है। जहा पूछताछ जारी है।
बाप बेटे गिरफ्तार हुए।
पुलिस के मुताबिक शिव कुमार परिवार के साथ सोनिया विहार के गली नंबर-10 पहला पुश्ता इलाके में रहता है। इसके परिवार में पिता पुरुषोत्तम कुमार यादव, मां व दो भाई हैं। शिव कुमार यादव डीयू पत्राचार से बीए फाइनल ईयर का छात्र है। पहले वह एक निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड डिवीजन में काम करता था। मगर लॉक डाउन के बाद उसकी नौकरी नही रह। परिवार का हाथ बंटाने के लिए तीन माह पहल शिव कुमार ने सोनिया विहार के तीसरे पुश्ते पर पान की दुकान खोली थी। आरोप है कि तीन फरवरी की दोपहर को वह दुकान पर मौजूद था। और इस बीच उसकी दुकान के सामने प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाला राजेश वहां पहुंचा। उसने शिव कुमार से पांच रुपये का तम्बाकू खरीदा। बिना पैसे दिए ही आरोपी वहां से जाने लगा। शिव ने पैसों के लिए टोका तो आरोपी एकदम भड़क गया। उसने पीड़ित से कहा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई पैसे मांगने की। यह कहकर वह शिव को पीटने लगा। इस दौरान आरोपी राजेश का बेटा हेमंत भी वहां आ गया।
दोनों ने शिव को जमीन पर गिराकर उस पर लात, घूंसों और डंडे बरसा दिए। उसका सिर फटने के अलावा उसके दोनों हाथ टूट गए। आरोपियों का गुस्सा इसके बाद भी शांत नहीं हुआ। पिटाई से शिव कुमार बेहोश हो गया। राहगीरों ने आरोपियों से उसे छुड़ाकर मामले की खबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिव को अस्पताल पहुंचाया।

पीड़ित शिव ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों दबंग है, आए दिन वह किसी ने किसी को पीटते रहते हैं, उसे आरोपियों के बारे में पता नहीं था। वह गलती से उनसे पांच रुपये मांग बैठा तो उन्होंने उसका बुरा हाल किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाप बेटे गिरफ्तार हुए।
Live Share Market