
IED बम डिफ्यूज किया
IED बम डिफ्यूज किया
शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़) – शाहदरा के सीमापुरी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की दोपहर 2:00 बजे सूचना मिली के घर में संदिग्ध बैग रखा है जिसके बाद तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं जिसके बाद बृहस्पतिवार की शाम दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने पुष्टि की आईडी बम की।
IED बम डिफ्यूज किया
दिल्ली के सीमापुरी इलाके में गुरुवार को एक घर की तलाशी ली, जहां एक संदिग्ध बैग मिला. जिसमें IED होने की पुष्टि की गई है. ऐसे में इलाके में हलचल है. आसपास के लोग भी सहमे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक एनएसजी ने बैग से मिले IED को निकाल कर एक दूसरे बैग में शिफ्ट किया और बाद में उसे दिलशाद गार्डन पैकेट 1 में डिस्ट्रिक्ट पार्क में करीब 8 फुट गहरे गड्ढे में ब्लास्ट करके डिस्पोज ऑफ किया गया.
IED को गहरे गड्ढे में डिस्पोज किया गया इसलिए ज्यादा आवाज नहीं आई. ऐसे में यह मामला बीती जनवरी में गाजीपुर फूल मंडी में मिले IED बम से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. ।


IED बम डिफ्यूज किया
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के गाजीपुर में RDX मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल की टीम गुरुवार को दिल्ली के सीमापुरी इलाके के घर में पहुंची थी. जहां उन्हें यह संदिग्ध बैग मिला, जिसमें IED होने की पुष्टि की गई. जिसके बाद बैग में मिली IED को दिलशाद गार्डन पॉकेट 1 के एक पार्क में डिस्पोज ऑफ किया गया. वहीं जानकारी मिली है कि जिस घर से यह बैग मिला है, उसमें 3-4 लड़के किराए पर रहते हैं, जो फिलहाल फरार हैं. शक है कि फरार लड़के स्लीपर सेल से जुड़े भी हो सकते हैं.
जिस मकान से IED बरामद हुआ है वो कासिम नाम के शख्स का है जिसने कुछ दिन पहले एक लड़के को प्रॉपर्टी डीलर शकील के जरिये अपने मकान का सेकंड फ्लोर किराए पर दिया था. वहीं 10 दिन पहले उसके साथ यहां 3 और लड़के रहने आ गए. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी लड़के IED का बैग कमरे में छोड़कर फरार हो गए. वहीं मकान मालिक से पूछताछ जारी है.
कोई मकान मालिक का सिम के परिवार वालों का आरोप के पुलिस जबरन ही बेटे को पकड़ के ले गई है या पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिया है पूछताछ के लिए क्योंकि कासम के घर में वह लड़के रह रहे थे जहां पर आईडी व मिला।
रिपोर्ट
संजय खान।
