
पुलिस क्रिकेट मैच
दिल्ली पुलिस द्वारा गीता कॉलोनी में खेला गया मैच आरडब्ल्यूए के साथ
पुलिस क्रिकेट मैच
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) -गीता कॉलोनी में दिल्ली पुलिस के 75 स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा खेला गया मैच,।
इस मैच में गीता कॉलोनी थाने के एसएचओ संजय भट्ट और कृष्णा नगर थाने के एसएचओ रजनीश और गांधीनगर थाने के एसएचओ भगवती प्ररसाद के साथ शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदर भी रहे।
पुलिस क्रिकेट मैच

और कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एसके बग्गा और कृष्ण नगर वार्ड के पार्षद संदीप कपूर और और आरडब्ल्यू के सभी लोग मौजूद रहे।
पुलिस क्रिकेट मैच
वहीं मैच की शुरुआत गीता कॉलोनी थाना और आजमगढ़ के बीच टॉस हुआ जो कि आरोपियों ने टॉस जीता और सबसे पहले बेटी की जिसमें 15 ओवरों में आरडब्ल्यूए ने 156 रन बनाए वहीं गीता कॉलोनी थाने को जीतने के लिए 15 ओवर में 157 रन बनाए थे मगर 15 ओवर में 186 रन बना पाए इसमें गीता करो उठाने की हार हुई और आरडब्ल्यूए ने मैच जीता वही डीसीपीआर साथिया सुंदर में मीडिया से बात करते कहा जो दिल्ली पुलिस का 75 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है और 16 फरवरी से 22 फरवरी तक जो पुलिस सप्ताह मनाई जा रहा है और तमाम शाहदरा जिला के थानों के अंदर हर रोज प्रोग्राम भी हो रहे हैं और साथियों ने कहा कि इस मैच के दौरान जनता और पुलिस के बीच जो मुश्किल है उनको आसानी करने के लिए ऐसे प्रोग्राम जरूरी है क्योंकि जनता के बगैर पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती डीसीपी ने कहा कि जनता और पुलिस के तालमेल अच्छे करने के लिए ऐसे प्रोग्राम करने के लिए जरूरी है, वहीप

कृष्णा नगर वार्ड से पार्षद संजीप कपूर ने भी कहा कि पुलिस 24 24 घंटे काम करती है और हमारा भी मकसद है पुलिस का साथ देना। इस मैच में आरडब्लूए की जीत के बाद आरडब्ल्यूए के लोगों ने खुशी जाहिर की।

रिपोर्ट
यासीन खान
Live Share Market