Trending

मुख्य मार्ग का नामकरण

मुख्य मार्ग का नामकरण

शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़) -शास्त्री पार्क वार्ड  गांधीनगर में मंगलवार को सरस्वती भंडार कॉलोनी गली नंबर 6 से लेकर तिकोना पार्क सुभाष रोड तक के मुख्य मार्ग का नामकरण प्रधान राजेंद्र प्रसाद गुप्ता मार्ग किया गया l

मुख्य मार्ग का नामकरण

मंगलवार के भव्य कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी जिला शाहदरा के अध्यक्ष श्री राम किशोर शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहां की अपने माता-पिता जो भी याद रखते हैं और उनके नाम पर धर्मशाला ,गौशाला ,सड़क का नाम इत्यादि कार्य करते हैं निश्चित रूप से भगवान और माता पिता प्रसन्न होते हैंl वहीं पर संघ के वरिष्ठ अधिकारी श्री रमेश शर्मा पिल्लू जी ने कहां की श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जी को मैं अपना बड़ा भाई शुरू से मानता हूं और वह मेरे परिवार के सदस्य थेl

मुख्य मार्ग का नामकरण

वह अयोध्या की मंदिर के लिए एक बार जेल भी सत्याग्रह में चले

मुख्य मार्ग का नामकरण
गांधी नगर शास्त्री पार्क वार्ड

गए थे lऔर राष्ट्रीय स्वयं संघ के अच्छे कार्यकर्ता थेl गांधी नगर रेडीमेड मार्केट के प्रधान श्री देशराज मल्होत्रा जी ने कहां की श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की जी की मृत्यु से 1 दिन पहले लगभग एक घंटा तक मैं उनके पास बैठा रहा उनके विचार सुनता रहा l वह बहुत ही सामाजिक और धार्मिक प्रवृत्ति के सब का साथ देने वाले व्यक्तित्व के धनी थे lआज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम पार्षद रोमेश चंद गुप्ता ने कीl

मुख्य मार्ग का नामकरण

कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में क्षेत्र वासी उपस्थित थे जिनमें विशेष रूप से राजेश सिंह ,केशव गुप्ता ,विष्णु गुप्ता, प्रवेश देवी ,सीए नीरज अग्रवाल, सरिता गुप्ता ,विनीत गुप्ता, प्रणव अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल ,मानसी गुप्ता ,गीतिका गुप्ता, साक्षी गुप्ता, विनोद जैन, कमल जैन, रविंद्र नाथ अग्रवाल, अरुण जैन, मनोज जैन, रितु भटनागर ,पूजा शर्मा, कोमल चतुर्वेदी, उमा श्रीवास्तव, मीना वर्मा ,दीपक गुप्ता, श्याम भोला ,कविता कश्यप, सचिन मिश्रा ,सचिन गुप्ता, हिमांशु जैन, मोती जी, विमल शर्मा, राजीव सिंघल ,मनोज पांडे, सच्चिदानंद ,इत्यादि सैकड़ों की तादाद में क्षेत्र वासी उपस्थित थे lअंत में सड़क का नामकरण होने के बाद रोमेश चंद्र गुप्ता ,चेयरमैन- पर्यावरण प्रबंधन समिति, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने सभी आए हुए क्षेत्रवासियों का अपनी तरफ से हार्दिक धन्यवाद किया l

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close