
भाजपा का धरना
भाजपा का धरना
शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़) –राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हार्ट स्टेंट डालने के बाद एक ही दिन में तीन मरीजों की मृत्यु के विरोध में मंगलवार को

रोहताश नगर के विधायक श्री जितेंदर महाजन के नेतृत्व मे स्थानीय नागरिको और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने साथ मिलकर अस्पताल के बहार प्रदर्शन किया।
उलेखनीय हे की एंजियोप्लास्टी के बाद इन तीनो मरीजों को CCU वार्ड में रखा गया था परन्तु मृत्यु के समय वार्ड में कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं था। रोहताश नगर के विधायक श्री जितेंदर महाजन के अनुसार दिल्ली सरकार दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में विश्वस्तरीय सुविधा देने का दावा करती है वही दूसरी और दिल्ली के अस्पतालों मे अस्पताल प्रशासन की लापरवाई और भ्रष्टाचार के कारण मासूम मरीजों की मोत होती रहती है।
भाजपा का धरना
5 महीने पहले भी इस अस्पताल में संग्दिध कारणों से छह मरीजों की मोत हो गई थी परन्तु उस मामले को भी लीपापोती करके दबा दिया गया।
भाजपा का धरना
श्री जितेंदर महाजन के अनुसार दिल्ली सरकार के अस्पतालों मे मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है तथा अस्पतालों में दलालो का आतंक है।
मरीजों को देखने के लिए ना तो प्रयाप्त संख्या मे डॉक्टर उपलब्ध है ना ही मरीजों को दवाइयों का वितरण किया जा रहा है प्रशासन और दलालो द्वारा मरीजों से अवैध वसूली की जा रही है विधायक श्री जितेंदर महाजन ने इस घटना के विरोध मे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सतेंदर जैन का इस्तीफा माँगा तथा दोषी लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की तथा पीड़ितों के परिवारों को दिल्ली सरकार से एक एक करोड़ रुपया देने की मांग की तथा यह भी कहा की आने वाले बजटसत्र मे दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा का मुदा जोर शोर विधानसभा मे उठाया जायेगा। आज के प्रदर्शन मे नवीन शाहदरा के जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार, निगम पार्षद श्री संजय गोयल, श्री अजय शर्मा, श्री सुमनलता नागर, श्री रीना माहेश्वरी तथा कुमारी रिंकू भी उपस्थित थी।
Live Share Market