
पुलिस की मीटिंग त्योहारो पर
पुलिस की मीटिंग त्योहारो पर
शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़) – होली और शब-ए- बरात के त्योहारो के मद्देनजर शाहदरा जिला पुलिस ने अमन कमिटी , हिंदू , मुस्लिम , सिख, ईसाई एकता कमेटी और अलग अलग संगठन के साथ बैठक की विश्वास नगर के समुदाय भवन में आयोजित .
इस मीटिंग में डीसीपी आर सत्या सुंदरम , एडिशनल डीसीपी सेकंड, जितेंद्र कुमार मीणा ,एडिशनल डीसीपी 3rd निशांत गुप्ता के अलावा जिला के सभी एसीपी , सभी थानों के एसएचओ और संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहें .
सभी ने सबसे पहले शहादरा के डीसीपी आर साथिया सुंदरम का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया और शाहदरा जिला के दोनों एडिशनल डीसीपी का भी स्वागत किया
पुलिस की मीटिंग त्योहारो पर
इस बैठक में जिला पुलिस की तरफ से त्योहारों में शांति और सद्भाव बनाए रखने और सहयोग की अपील की. इसके साथ जिला पुलिस की तरफ से सुरक्षा उपायों के बारे में बताया गया साथ ही लोगों से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने को लेकर उनसे राय ली गई
पुलिस की मीटिंग त्योहारो पर
डीसीपी ने बताया कि होली और शबे बरात के मद्देनजर अमन कमेटी और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के साथ बैठक की गई .
डीसीपी ने कहा कि सभी थानों के अंदर भी अमन कमेटी व सभी धर्मों के गुरु के साथ बैठक भी होगी तोहर से पहले जिससे की सुरक्षा व्यवस्था ठीक रहे।
इस बैठक में पुलिस की तरफ से कानून व्यवस्था का पालन करते हुए त्यौहार मनाने के साथी सेफ्टी सिक्योरिटी के साथ त्योहार को सेलिब्रेट करने के बारे में बताया गया साथियों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई.
मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज अत्रे ने कहा इस वर्ष होली के दिन शबे बरात के साथ ही जुम्मा भी है ऐसे में लोगों से अपील है कि सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के त्यौहार को मिलजुल कर मनाएं और संप्रदायिक सद्भाव कायम रखें।


रिपोर्ट
संजय खान
Live Share Market