Trending

अखिल भारतीय स्तर पर एक केंद्रीय बैठक

अखिल भारतीय स्तर पर एक केंद्रीय बैठक

नई दिल्ली(28 अप्रैल) : (अर्श न्यूज़) – विगत 23 और 24 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन पार्क कश्मीरी गेट नई दिल्ली में हिमालय परिवार की अखिल भारतीय स्तर पर एक केंद्रीय बैठक की गई जिसमें आदरणीय इंद्रेश कुमार जी (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और राष्ट्रीय संरक्षक – हिमालय परिवार) विशेष रूप से उपस्थित रहें। इस दो दिवसीय बैठक में चार सत्र रहे। बैठक की शुरुआत हिमालय परिवार की नवनियुक्त दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता और संपादक मंडल की सदस्य श्रीमती निशा तिवारी कपूर द्वारा गाए गए गीत का गायन करके एवं शीर्ष नेतृत्व द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।अखिल भारतीय स्तर पर एक केंद्रीय बैठक

बैठक के प्रथम सत्र में हिमालय परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने अब तक के अपने हिमालय परिवार संगठन में कार्यकाल के अनुभवों व कार्यकर्ताओ के स्नेहापर्ण के संदर्भ में सभी को स्नेहाशिर्वाद देते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व सभी कार्यकर्ताओं की सर्वसहमति से टेलीविजन और हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार श्री गजेंद्र चौहान को दिया और श्री इंद्रेश जी ने स्वामी यतीन्द्रनन्द गिरी जी महाराज को हिमालय परिवार के मार्गदर्शन मण्डल के सदस्य होने की घोषणा की।

श्री गजेंद्र चौहान जी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह इस महत्वपूर्ण दायित्व का पालन पूरे मन वचन कर्म से सभी के सहयोग से करेंगे। फिर उसके बाद श्री इंद्रेश जी ने हिमालय परिवार के महामंत्रियों की जिम्मेदारी श्री भूपेंद्र जी कंसल – दिल्ली और श्री दिलबाग जी जसरोठिया – राजस्थान को दी।
बैठक में हिमालय परिवार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई और सिन्धुदर्शन यात्रा समिति के द्वारा संचालित सिंधु यात्रा को इस वर्ष आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में करने की जानकारी दी गयी।

इस यात्रा में प्रत्येक यात्री को एक पौधा लगाकर और तिरंगा लेकर साथ चलने और योग दिवस मनाने को कहा गया।

बैठक के दूसरे सत्र में प्रदेशानुसार परिचय और प्रदेशानुसार कार्यवृत प्रस्तुत किया गया। हिमालय परिवार द्वारा किए जाने वाले और होने वाले वर्ष भर के कार्यक्रम के संदर्भ में भी चर्चा की गई।

बैठक के तीसरे सत्र में सिंधु दर्शन यात्रा के सम्बंध में योजना और सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई और अलग – अलग प्रदेशो के कार्यकर्ताओ ने अपने – अपने विचार प्रस्तुत किये।

बैठक के अंतिम सत्र यानी समापन सत्र में प्रदेशों में संगठन की स्थिति को और भी मजबूत और संगठन का विस्तार करने और हिमालय परिवार के सोशल मीडिया, पत्रिका के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया गया। बैठक में अलग-अलग प्रान्तों के कार्यकर्ताओं ने हिमालय परिवार में कुछ विशेष प्रकल्प/कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में सभी प्रान्तों को अपने अपने प्रान्तों के संगठनात्मक रचना में महिला विभाग और युवा विभाग की रचना को भी तय करने का आग्रह किया गया। बैठक में सभी प्रान्तों को मीडिया जगत में सम्पर्क करने का आग्रह कियव गया । बैठक में हिमालय परिवार द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को अपने-अपने इकाई/जिला/विभाग/प्रांत स्तर पर कम से कम एक घण्टे के लिये मासिक मिलन करने का प्रस्ताव को पारित किया गया।

बैठक में हिमालय परिवार द्वारा 1 लाख वृक्षरोपण, 1 लाख घरों में तिरंगा लगवाने, 1 करोड़ लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क संवाद करने की जानकारी दी गयी।

बैठक में हिमालय परिवार द्वारा संचालित जागरण पत्रिका *हिमालय परिवार* के सम्पादक मण्डल के बारे में भी जानकारी दी गयी और सम्पादक मण्डल के सदस्यों की भी घोषणा की गई जिसकी संरक्षिका श्रीमती राजी सिंह जी (दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा – हिमालय परिवार) को नियुक्त किया गया। सम्पादक मण्डल की प्रथम बैठक श्री इंद्रेश जी के द्वारा ली गयी जिसमे जागरण पत्रिका और हिमालय परिवार के सोशल मीडिया के संदर्भ में महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गयी। बैठक में प्रान्तनुसार नवीन दायित्वों और दायित्व परिर्वतनों की घोषणा भी की गई।

बैठक के अंत मे सामूहिक प्रतिज्ञा करवाई गई और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ ही दो दिवसीय बैठक का समापन किया गया।

ज्ञात हो कि हिमालय परिवार एक ऐसा गैर-राजनीतिक संगठन है जो देश की सीमाओं विशेष रूप से चीन के साथ लगती देश की सीमाओं की रक्षा को लेकर सजग रहता है और समय-समय पर हिमालय क्षेत्र में सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करके वहां के लोगों और देश के अन्य नागरिकों के बीच आपसी मेल मिलाप,प्रेम,सौहार्द और सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य करता है जिससे वहां के लोगों और देश के अन्य भागों में रहने वाले नागरिकों के बीच आई हुई अपर्याप्तता को खत्म किया जा सके!

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close