
घायल जीतू चौधरी की हुई मौत
घायल जीतू चौधरी की हुई मौत
शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़ ) – 24 मई को कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के घोंडली चौक पर एक दूध कारोबारी को तीन बदमाशों ने गोली मारी थी जिसके चलते रविवार की सुबह पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल में मौत हो गई।

मौत के बाद मृतक के परिवार वालों ने हसनपुर डिपो के पास रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया जिसके चलते जाम लगा काफी और जनता परेशान हैं।
घायल जीतू चौधरी की हुई मौत
वहीं दूसरी तरफ कृष्णा नगर मार्केट और लाल क्वार्टर मार्केट भी मृतक जीतू चौधरी के परिवार वालों ने मार्किकेट बंद कराई मृतक जीतू चौधरी के परिवार वालों ने कहा कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मगर जो मुख्य आरोपी प्रिंस वाधवा अभी फरार है इसको गिरफ्तार नहीं किया जाता जब तक मार्कीट को भी खुलने नहीं देंगे आरोप गौरतलब है कि 24 मई को सुबह 6:30 बजे दूध कारोबारी जीतू चौधरी को गोली मारी थी इसके चलते मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था 29 मई की सुबह मौत हो गई इलाज के दौरान 24 मई को ही शकरपुर थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को पकड़ लिया था और एक आरोपी फरार हो गया था जो मुख्य आरोपी।
घायल जीतू चौधरी की हुई मौत
पुलिस का यह कहना है कि 302 आईपीसी की धारा और इसमें जोड़ी गई है और पुलिस का यह भी कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतक जीतू चौधरी के के छोटे-छोटे बच्चे भी हैं और चौधरी के परिवार बालू का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए मुख्य आरोपी को हर हालत में गिरफ्तार करें और फांसी की सजा मिलनी चाहिए और रो रो के बुरा हाल भी है मृतक परिवार के। कृष्णा नगर मार्केट में गीता कॉलोनी थाना और कृष्णा नगर थाने की पुलिस भी मौजूद है
घायल जीतू चौधरी की हुई मौत
रिपोर्ट
संजय खान
चीफ इन एडिटर
अर्श न्यूज़
Live Share Market