
34 लाख की हुई लूट
34 लाख की हुई लूट
सराय रोहिला थाना क्षेत्र में कारोबारी से 34 लाख की लूट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच चालू की
34 लाख की हुई लूट
नार्थ दिल्ली जिला : (अर्श न्यूज़ ) – उत्तरी दिल्ली जिला के सराय रोहिल्ला थाने के पास हुई व्यापारी से 34 लाख की लूट मनी एक्सचेंज का होता था काम रात करीब 10 बजे हुई वारदात
स्कूटी पर आए बदमाशो ने पहले स्कूटी पर मारी टक्कर फिर बैग लूट कर हो गए फरार
बैग में 34 लाख रुपए थे
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
34 लाख की हुई लूट
देश की राजधानी दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने के पास रात करीब 10 बजे के आसपास विक्की जो की स्कूटी पर जा रहा था तभी दूसरी स्कूटी से आए दो बदमाशो ने पहले स्कूटी पर टक्कर मारी और फिर उससे नोटो से भरा बैग छीन कर फरार हो गए विक्की मनी एक्सचेंज कंपनी में काम करता है विक्की के मुताबिक बदमाशो के बाद हतियार भी थे.
सवाल पुलिस पर उठता हर जहा वरदात हुई वो पुलिस चौकी की पास हुई और पुलिस को कोई खबर तक नहीं लगी.
34 लाख की हुई लूट
अब देखना ये के पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती
वही नार्थ जिला के डिसीपी सागर सिंह कलसी ने मीडिया को दी जानकारी के अनुसार आरोपी की तलाश की जा रही है और CCTV फुटज चेक की जा रही है जिससे की आरोपियों की पहचान हो सके.
रिपोर्ट
संजय खान
Live Share Market