
नहर मे 18साल का लड़का दुबा
नहर मे 18साल का लड़का दुबा
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़ ) – थाना गाजीपुर के बिल्कुल नजदीक नहर में एक नवयुवक जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष थी। नाम गुलशन था तथा वह खोड़ा कॉलोनी कालु सीमेंट एजेंसी के पास रहता था। अपने परिवार के साथ जो दिनांक 25 जून 2022 को समय लगभग 3:00 बजे अपने कुछ दोस्तों के साथ गाज़ीपुर की नहर में नहाने आया था। जो कि फ्लूड का नशा भी करता था।
गुलशन को तैरना नहीं आता था फिर भी वह नहाने लगा जब वह डूबने लगा तो उसके दोस्त जिसमें से एक दोस्त का नाम सोनू बताया जा रहा है वह उसे वहीं पर छोड़ कर भाग गए जबकि संजू नामक लड़के ने उसको बचाने का भरसक प्रयास किया।
नहर मे 18साल का लड़का दुबा
लेकिन वह बचा नहीं सका। उसके बाद गुलशन के ही किसी मित्र ने उसके घर पर जाकर सूचना दी कि गुलशन पानी में डूब गया है जिसका कोई पता नहीं लग रहा है तब जाकर गुलशन के परिजनों ने थाना गाजीपुर पुलिस को इत्तला दी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ समय बीत जाने के बाद गोताखोर तथा बचाव दस्ता मौके पर पहुंचा और गुलशन की तलाश शुरू की लेकिन शाम 7:00 बजे तक भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। मां का रो रो कर बुरा हाल है तथा सभी परिजन इस घटना को लेकर बहुत दुखी हैं थाना गाजीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
नहर मे 18साल का लड़का दुबा
Live Share Market