Trending

तिरंगा यात्रा निकाली शाहदरा जिला में

तिरंगा यात्रा निकाली शाहदरा जिला मेंतिरंगा यात्रा निकाली शाहदरा जिला में

शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़) – तिरंगा रैली पूरे देश में निकाली जा रही है, शहादारा डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने मोटरसाइकिल सवार होकर पुलिस कर्मियों के साथ निकली तिरंगा यात्रा।

हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा रैली पूरे देश में निकाली जा रही है वही बृहस्पति वार को तिरंगा रैली शाहदरा डिस्टिक से भी निकाली गई जिसे डीसीपी शाहदरा द्वारा शाम , कड़कड़डुमा कोर्ट के पास से तिरंगा यात्रा चालू हुई जो 40 किलोमीटर का राउंड लगा कर वापिस अपनी जगह CBD ग्राउंड कड़कड़डुमा पहुंची ।

तिरंगा यात्रा निकाली शाहदरा जिला में

इस रैली के अंदर 75 वाहन शामिल हुए जिसमें 15एमपीवी, 45 बाइक और 15 स्कूटी शामिल हुई जो एक निर्धारित मार्ग पर लगभग 2 घंटे के लिए शाहदरा जिले के क्षेत्र मैं होकर गुजरी तकरीबन 40 किलोमीटर का रास्ता तय किया यह यात्रा कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से स्टार्ट हुई और जगतपुर थाना क्षेत्र से होते हुए खुरेजी खास पेट्रोल पंप से होते हुए गीता कॉलोनी थाने से गुजरते हुए गीता कॉलोनी पुस्ता और गांधी नगर मार्केट पुस्त से यू टर्न लेते हुए गांधी नगर और महिला कॉलोनी कृष्णा नगर लाल क्वार्टर मार्केट से होते हुए शहादरा और नत्थू चौक से गुजरते हुए सीमापुरी और अप्सरा बॉर्डर से गुजरते हुए विवेक विहार और फिर कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड पर समापन हुआ

तिरंगा यात्रा निकाली शाहदरा जिला में

एमपीवी में तीन पुलिस कर्मी और दो पहिया वाहनों पर पीछे की सवारियां झंडा लिए मौजूद रहे, भारतीय ध्वज संहिता, एमवी अधिनियम और अन्य नियमों दिशानिर्देशों का पालन किया वही शाहदरा जिले के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने कहा कि हमारे देश की 75 वीं वर्षगांठ है हमारी तिरंगा यात्रा को लोगों का भी साले भरपूर सहयोग मिला इस त्यौहार को पूरा देश बड़े ही हर्षोउल्लास से मना रहा है।

तिरंगा यात्रा निकाली शाहदरा जिला में

रिपोर्ट

संजय खान

चीफ इन एडिटर

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close