Trending

26 वर्षीय युवक की कटी गर्दन चाइनीज मांझे से

26 वर्षीय युवक की कटी गर्दन चाइनीज मांझे से

26 वर्षीय युवक की कटी गर्दन चाइनीज मांझे से
मृतक की फाइल फोटो

शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़) – दिल्ली में चाइनीज मांझे का कहर जारी है, मांझे से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला मानसरोवर पार्क इलाके का है। रविवार दाेपहर स्कूटी सवार कारोबारी का चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गला कट गया, कारोबारी स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया।

26 वर्षीय युवक की कटी गर्दन चाइनीज मांझे से

मृतक की पहचान 26 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई है। वही मानसरोवर पार्क थाने ने  लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।

26 वर्षीय युवक की कटी गर्दन चाइनीज मांझे से

अभिषेक अपने परिवार के साथ ज्योति कालोनी गली-आठ में रहते थे। परिवार में पिता मनोज कुमार, मां सीमा के अलावा तीन भाई व एक बहन है। अभिषेक की शादी नहीं हुई थी, उनका बालाजी नाम से टेंट हाउस था। रविवार दोपहर वह किसी काम से अपने घर से स्कूटी से शालीमार गार्डन जा रहे थे, घर से कुछ दूर चलते ही जब वह नत्थू कालोनी फ्लाईओवर पर पहुंचे। उसी दौरान वह मांझे की चपेट में आ गए, वह कुछ समझ पाते उतने में मांझे से उनकी गर्दन काफी गहरी कट गई। उन्होंने हाथ से मांझे को हटाने की कोशिश की तो उनकी अंगुलियां भी कट गई, बुरी तरह से जख्मी होकर वह सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया,

26 वर्षीय युवक की कटी गर्दन चाइनीज मांझे से

जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने देर शाम को कारोबारी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया। शव घर पहुंचते ही मां व पिता का फफक फफक कर रोने लगे, आस पड़ोस के लोगों का कारोबारी के घर पर हुजूम जमा हो गया था।

इस मामले पे शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने रविवार रात मीडिया को बताया।
पुलिस लगातार चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, कई दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट

संजय खान

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close