
स्वतंत्रता दिवस पर चाइनीज मांझे ने कहर बरपाया।
स्वतंत्रता दिवस पर चाइनीज मांझे ने कहर बरपाया।

दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – स्वतंत्रता दिवस पर चाइनीज मांझे ने कहर बरपाया। यमुनापार में अलग-अलग स्थानों पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को गला कट गया। जख्मी हालत में चारों लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। पहला मामला भजनपुरा थाना क्षेत्र का है। उस्मानपुर पांचवा पुश्ता में रहने वाले विनोद मित्तल (35) उर्फ बब्लू रविवार सुबह साढ़े दस बजे अपने बड़े भाई के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, जब वह पुश्ता रोड के पास पहुंचे। अचानक से विनोद मित्तल मांझे की चपेट में आ गए, वह कुछ समझ पाते उतने में मांझे से उनका गला काफी गहरा कट गया। उन्होंने हाथ से मांझे को हटाने की कोशिश की तो उनकी हथैली व कई अंगुली भी कट गई। किसी तरह से मोटरसाइकिल रोकी, उनके बड़े भाई ने उन्हें गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी सर्जरी हुई है और गले पर आठ टांके आएं हैं। उनकी हालत गंभीर है।
स्वतंत्रता दिवस पर चाइनीज मांझे ने कहर बरपाया।
दूसरा मामला खजूरी थाना क्षेत्र का है। समयपुर बादली निवासी सुभाष (52) अपनी पत्नी राजेश देवी के साथ मोटरसाइकिल से खजूरी जा रहे थे। जब वह खजूरी फ्लाईओवर पर पहुंचे, अचानक से मांझे की चपेट में आकर उनका गला कट गया। वह सड़क पर गिरते-गिरते बचे, उन्होंने किसी तरह से मोटरसाइकिल रोकी। पत्नी ने उन्हें पुलिस की मदद से जग प्रदेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, गले पर पांच से अधिक टांके आएं हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर चाइनीज मांझे ने कहर बरपाया।
वहीं तीसरा मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। गांधी में रहने वाले अख्तर हुसैन (37) मोटरसाइकिल से जा रहे थे, मांझे की चपेट में आकर गला कट गया। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है।
स्वतंत्रता दिवस पर चाइनीज मांझे ने कहर बरपाया।

चौथा मामला गीता कालोनी का है।सोमवार दाेपहर चौहान बांगर निवासी रजा( 24) नोएडा से मोटरसाइकिल से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। जब वह गीता कालोनी पुश्ता रोड पर पहुंचे, अचानक से उनके गले पर मांझा आ गया। पलक झपकते ही उनका गला काफी गहरा कट गया और खून बहने लगा। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें जख्मी हालत में लोक नायक अस्पताल में भर्ती करवाया है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट
संजय खान
Live Share Market