
विद्या बाल भवन में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
विद्या बाल भवन में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
कान्हा की रंग बिरंगी पोशाकों में सजे थे बच्चे।
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – मयूर विहार फेस-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज जन्माष्टमी उत्सव बहुत ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। सभी बच्चें राधा व् कृष्णा की पोशाक में सजे हुए थे। शिक्षिकाओं द्वारा उनको जन्माष्टमी के बारे में बताया गया कि इस दिन भगवान श्री कृष्णा जी का जन्म हुआ था। वो विष्णु भगवान जी के अवतार में अवतरित हुए और कैसे उन्होंने धरती पर फैल रहे राक्षसों के प्रकोप से सभी मनुष्यों को बचाया। सभी शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर भगवान् श्री कृष्णा के जन्म से लेकर उनके गोपियों संग हंसी ठिठोली की फिर सभी ने नृत्य प्रस्तुति भी दी ।
विद्या बाल भवन में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
स्कूल को जन्मष्टमी के लिए बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया गया। शिक्षिकाओं ने भी बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ सतवीर शर्मा ने सभी बच्चों को जन्माष्टमी के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्णा से हमें सीखना चाहिए कि किस तरह से हर परिस्थिति का सामना करें। उन्होंने भगवान् श्री कृष्णा के सन्देश के बारे में बताया कि हमें अपना कर्म करते रहना चाहिए, फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। हमें सदा सत्य का साथ देना चाहिए।
विद्या बाल भवन में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
Live Share Market