
दुकानदारों से 14 करोड़ की ठगी करने वालों को गिरफ्तार किया EOW की टीम ने
दुकानदारों से 14 करोड़ की ठगी करने वालों को गिरफ्तार किया EOW की टीम ने
शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़) – ऐसिया की सबसे बड़ी गारमेंट मार्केट गांधी बाजार के दुकानदारों से करीब 14 करोड रुपए ठगने वाले तीन आरोपी दिल्ली पुलिस की इकोनामिक ऑफेंसेस विंग ने गिरफ्तार किए हैं। शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी। आरोपियों के नाम रवि पेया चेट्टी, टी वेंकेटेशन और वेंकटरमन है।
दुकानदारों से 14 करोड़ की ठगी करने वालों को गिरफ्तार किया EOW की टीम ने
EOW के डीसीपी1 रवि कुमार सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को बताया।
तीनों अब तक गांधीनगर के 48 से ज्यादा व्यापारियों को ठग चुके हैं। साल 2019 में यह मामला सामने आया था। जब आरोपियों ने एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान को कपड़ों का एक आर्डर दिया था। एक फर्म के नाम एस यह ऑर्डर दिया गया था। जिसमें पीडीसी चेक दे दिए गए थे।
दुकानदारों से 14 करोड़ की ठगी करने वालों को गिरफ्तार किया EOW की टीम ने
लेकिन पूरा माल उठाने के बाद व्यापारी को पता चला कि चेक डिसओनर हो गए हैं। इस तरह की ठगी बार-बार गांधीनगर में हो रही थी। आरोपियों ने इस तरह कुल 14 करोड़ से ज्यादा की ठगी 48 लोगों से की थी। आरोपी खुद को दक्षिण भारत के बड़े व्यापारियों में से बताते थे और माल आर्डर करने के नाम पर ठगी किया करते थे।
दुकानदारों से 14 करोड़ की ठगी करने वालों को गिरफ्तार किया EOW की टीम ने
Live Share Market