
चांदनी चौक कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग
चांदनी चौक कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग
नार्थ जिला : (अर्श न्यूज़) – चांदनी चौक में रविवार की रात कपड़ा मार्कीट में लगी भीषण आग में करोड़ो का नुकसान हुआ फायर कंट्रोल रूम को 10:40 पर रविवार की रात को प्राप्त हुई थी और सोमवार की सुबह 9:40 तक भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया यह फायर विकेट की तरफ से यह सीरियस फायर घोषित की गई है
चांदनी चौक कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग
आग पहले एक कपड़ा दुकान में लगी थी जो कि 4 मंजिल तक आग फेल गई थी जिसके बाद विकराल रूप लिया और तीन मार्केट में दर्जनों भर दुकानें जलकर खाक हो गई हैं इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है नॉर्थ जिला की पुलिस टीम भी मौजूद है पुलिस का यह कहना है कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा आखिरकार किस तरह लगी थी मगर अभी तक की दिल्ली में सबसे बड़ी आग मान गई है जिसको सीरियस फायर घोषित किया है।
चांदनी चौक कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग
Live Share Market