Trending

पूर्वी जिला में DCP ने फ्लैग मार्च निकाला

पूर्वी जिला में DCP ने फ्लैग मार्च निकालापूर्वी जिला में DCP ने फ्लैग मार्च निकाला

पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – पी एफ आई संगठन पर 5 साल के प्रतिबंध के बाद कोई गड़बड़ी ना फैले इसके लिए जनता में विश्वास और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के वादे से सड़क पर खुद उत्तरी पूर्वी जिले की डीसीपी प्रियंका कश्यप बुलेट पर सवार होकर पूरे जिले में की फ्लैग मार्च ड्रोन से भी हो रही निगरानी।

पूर्वी जिला में DCP ने फ्लैग मार्च निकाला

पुर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया जिसमें खुद जिले की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बुलेट पर सवार होकर इस फ्लैग मार्च की अगुवाई की फ्लैग मार्च जिले के गाजीपुर अक्षरधाम से होते हुए विकास मार्ग प्रीत विहार कड़कड़ी मोड़ के रास्ते होते हुए डीसीपी कार्यालय पहुची जहां पर इस फ्लैग का समापन हुआ फ्लैग मार्च में जिले सभी बाइक पीसीआर महिला सुरक्षा दस्ते के साथ जिले की अन्य पुलिस यूनिट ने भाग लिया

पूर्वी जिला में DCP ने फ्लैग मार्च निकाला

पुर्वी दिल्ली जिले की डीसीपी प्रियंका कश्यप खुद मोटरसाइकल चलाकर फ्लैग मार्च कर रही है प्रियंका कश्यप ने बताया आज उनके साथ पीसीआर जगुआर किवतें के साथ एडिशनल डीसीपी सभी एसीपी एस एच ओ इस फ्लैग मार्च में शामिल है पी एफ आई के प्रतिबंध के बाद गड़बड़ी की आशंका के चलते जिले के गाजीपुर कल्याणपुरी मयुर विहार शकरपुर लक्ष्मीनगर से होते वापस पुर्वी दिल्ली जिला मुख्यालय पर पहुचेंगे इस फ्लैग मार्च कंव जरिये लोगो मे विश्वाश जगाया जाएगा कि किसी भी आपात स्थिति में आम जन सुरक्षित है और पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है

पूर्वी जिला में DCP ने फ्लैग मार्च निकाला

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close