Trending

दुकानदार पर दबंगो ने किया हमला

दुकानदार पर दबंगो ने किया हमलादुकानदार पर दबंगो ने किया हमला

शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़) – फ्री का सामना नही दिया तो दबंगो ने एक डंकन्दर पर किया हमला पुलिस ने मामला दर्ज किया ताज़ा मामला गांधी नगर थाना इलाके का।

शाहदरा जिले के गांधी नगर इलाके में सोमवार देर शाम कुछ युवकों ने दुकानदार पर हमला कर घयल कर दिया पीडित दुकानदार राकेश तिवारी के मुताबिक कल देर शाम वह आपनी दुकान पर बैठे थे तभी एक युवक आया और दुकान में डब्बे से समन निकालने लगा राकेश ने मना किया तो युवक झगड़ने लगा उस समय दोनो का झगड़ा शांत हो गया लेकिन कुछ देर बाद ही वह युवक अपने साथ कुछ युवकों को बुला लया ओर उस पर ब्लेड ओर लोहे की रॉड से हमला कर दिया ।

दुकानदार पर दबंगो ने किया हमला

हमले में राकेश बुरी तरह घायल हो गया परिजनों ने सूचना पुलिस को ढ़ी जिसके बाद पुलिस राकेश को जख्मी हालात में अस्पताल ले गई राकेश को सर ओर चेहरे पर गंभीर चोट के काऱण 15 से ज़्यादा टांके  लगे है।

दुकानदार पर दबंगो ने किया हमला

पीडित राकेश ने बताया कि हमलावर इलाके के ही रहने वाले है और अक्सर इलाके में दबंगई करते रहते है घटना के बाद से हमलावर युवक फरार है पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है और जाँच में जुट गई है वही पीड़ित ने बताया कि 2 लड़कों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया बाकी आरोपी फरार है,उनको भी पकड़ने का प्रयास जारी है।बरहाल गांधी नगर थाने ने मामला दर्ज कर लिया है।

दुकानदार पर दबंगो ने किया हमला

रिपोर्ट

संजय खान

Editor In Chif

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close