Trending

स्मोक गन गाड़ियों के ड्राइवरों ने की हड़ताल

स्मोक गन गाड़ियों के ड्राइवरों ने की हड़तालस्मोक गन गाड़ियों के ड्राइवरों ने की हड़ताल

उत्तर पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – नंद नगरी में स्मोक गन गाड़ियों के ड्राइवरों ने की हड़ताल, वेतन को लेकर हड़ताल की

देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरीके से प्रदूषण का लेबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसी को लेकर आज पूरे यमुनापार में कोई भी स्मोक गन नहीं चल रही है इसका कारण यह है कि स्मोक गन के जितने भी ड्राइवर है वह हड़ताल पर चले गए।

स्मोक गन गाड़ियों के ड्राइवरों ने की हड़ताल

हड़ताल की वजह यह है कि उनको सैलरी पर 18हजार पर रखा था लेकिन उनको 10, हजार तो कभी 11हजार दिए जाते हैं उनका यह भी कहना है कि ना तो उनका यस आई ना पीएफ उनको मिल रहा है जिस वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है घर में खाने को पैसे नहीं है ना हम बच्चों को दूध पिला पा रहे हैं और ना ही बच्चों को हम पढ़ा पा रहे हैं इस वजह से हम हड़ताल पर हैं जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी जब तक हम हड़ताल पर रहेंगे।

स्मोक गन गाड़ियों के ड्राइवरों ने की हड़ताल

यही नहीं हमारे संवाददाता ने जब स्मोक गन की गाड़ियों को देखा तो उसमें ना तो बैटरी हैं और ना साफ सफाई है ड्राइवर सीट टूटी हुई है गाड़ी के अंदर इंजन नहीं है और अगर बात की जाए उनकी व्यवस्था की तो वह पूरी तरीके से चरमराई हुई है ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है स्मोक गन के ड्राइवरों ने बताया कि ना तो इस गाड़ियों की सर्विस होती है नाइन का मैकेनिक होता है अगर कोई दिक्कत गाड़ी में आ जाती है तो सही नहीं होती कई बार प्रशासन को इसके बारे में अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसे में आप समझ सकते हैं कि हम गाड़ी चलाएं तो चलाएं कैसे

स्मोक गन गाड़ियों के ड्राइवरों ने की हड़ताल

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close