Trending

देवी देवताओं की खंडित मूर्तियों एवं चित्रों का एकत्रीकरण तथा परिष्करण केंद्र का शुभारंभ

देवी देवताओं की खंडित मूर्तियों एवं चित्रों का एकत्रीकरण तथा परिष्करण केंद्र का शुभारंभ

शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़ ) – दिल्ली नगर निगम की पहल पर दिल्ली में देवी देवताओं की खंडित मूर्तियों एवं चित्रों के एकत्रीकरण एवं विधि-विधान से परिष्करण के लिए शाहदरा उत्तरी जोन में दो केंद्र का शुभारंभ किया गया। पहला केंद्र बाबा  बर्फानी मंदिर C ब्लॉक दिलशाद गार्डन एवं दूसरा केंद्र शीतला माता मंदिर, निकट सीमा पुरी गोल चक्कर है।

देवी देवताओं की खंडित मूर्तियों एवं चित्रों का एकत्रीकरण तथा परिष्करण केंद्र का शुभारंभ

इन केंद्रों पर 4 एकत्रीकरण पात्र रखे गए जिसमें शाहदरा उत्तरी क्षेत्र एवं आसपास के निवासी खंडित मूर्तियों का परिष्करण कर पाएंगे। इन केंद्रों का शुभारंभ करते हुए शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त श्री अमित शर्मा ने बताया कि
• पहले पात्र Biodegradable (जैव निम्‍नीकरणीय) सामग्री जैसे फूल, पत्ते, जौ के लिए है।
• दूसरे पात्र में विसर्जन योग्य या खण्डित मूर्तियां इकठ्ठा की जाएंगी।
• तीसरे पात्र में माता की चुनरी, भगवान के पोस्टर और श्रृंगार आदि सामग्री एकत्रित की जाएंगी. • चौथे पात्र में हवन सामग्री के पैकेट, अगरबत्ती के पैकेट , सिंगल यूज प्लास्टिक से सामग्री एकत्रित की जाएंगी। इन पात्र में एकत्रित सामग्री के लिए नगर निगम एवं कुछ संस्थाएं मिलकर काम करेंगी।

देवी देवताओं की खंडित मूर्तियों एवं चित्रों का एकत्रीकरण तथा परिष्करण केंद्र का शुभारंभ

Biodegradable (जैव निम्‍नीकरणीय) सामग्री जैसे फूल, पत्ते, जौ आदि को कंपोस्ट पिट में डालकर खाद बनाई जाएगी।
विसर्जन योग्य या खण्डित मूर्तियों का विधि-विधान से गड्ढा बनाकर विसर्जन किया जाएगा।
माता की चुनरी, भगवान के पोस्टर और श्रृंगार सुधार धारा NGO को सौंपा जाएगा जबकि हवन सामग्री के पैकेट, अगरबत्ती के पैकेट , सिंगल यूज प्लास्टिक आदि को Indian Pollution Control Association(IPCA) organization को processing करने के लिए दे दिया जाएगा।
इस मौके पर वार्ड no. 219 के पार्षद श्री वीर सिंह पंवार, वार्ड नंबर 217 की पार्षद बहन प्रीति, S.S. श्री अनिल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता अभिषेक पांडे और IPCA के अजय गर्ग उपस्थित रहें।
निकट भविष्य में नगर निगम द्वारा शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में ऐसे 8 और केंद्र खोलने की योजना बना चुका है।

देवी देवताओं की खंडित मूर्तियों एवं चित्रों का एकत्रीकरण तथा परिष्करण केंद्र का शुभारंभ

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close