
मधु विहार थाना क्षेत्र में 17 साल की लड़के की हत्या की
मधु विहार थाना क्षेत्र में 17 साल की लड़के की हत्या की

पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में गांजा बेचने से मना करने पर 17 साल के लड़के की चाकू से गोदकर की हत्या पुलिस ने मामला दर्ज किया
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – मधु विहार थाना गांजा बेचने से मना करने पर तस्करों ने 17 साल के लड़के की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी .पूर्वी दिल्ली की मधु विहार थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है .मृतक की पहचान 17 वर्षीय टीटू के तौर पर हुई है . टीटू परिवार के साथ मधु विहार थाना क्षेत्र के मजबूर नगर झुग्गी की झुग्गी बस्ती में परिवार के साथ रहता था .
मधु विहार थाना क्षेत्र में 17 साल की लड़के की हत्या की
शुक्रवार को दोपहर के वक़्त मजबूर नगर झुग्गी बस्ती के पास खाली प्लॉट में किसी बात लेकर हुए विवाद में कुछ लड़को ने मिलकर टीटू पर चाकुओं से हमला कर दिया . लहूलुहान हालत में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .
मधु विहार थाना क्षेत्र में 17 साल की लड़के की हत्या की
मृतक की मां किशुम लता ने बताया कि इलाके की रहने वाली मंजू नाम की महिला क्षेत्र में लड़कों से गांजा बिकवाती है , उन्हें पता चला था कि उनके बेटे से भी मंजू गंजे बिकवाती है , तो उन्होंने किसी तरह बेटे को समझाया और उसने अंजू को गांजा बेचने से मना कर दिया .
किशुम लता का आरोप है कि वह टीटू पर लगातार गांजा बेचने का दबाव बना रही थी ,
मंजू को गांजा बेचने से इनकार करने पर ही उसने कुछ लड़को से टीटू की हत्या करवा दी .
मधु विहार थाना क्षेत्र में 17 साल की लड़के की हत्या की
बहरहाल मधु विहार थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपीयों की तलाश में जूट गई है .
Live Share Market