
दिल्ली के कई इलाकों में हमले की धमकी पेंट करने वाले दो आरोपियों को स्पेशल सेल ने दबोचा
दिल्ली के कई इलाकों में हमले की धमकी पेंट करने वाले दो आरोपियों को स्पेशल सेल ने दबोचा
दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – राजधानी दिल्ली के पश्चिमी जिले में 26 जनवरी से पहले 18-19 जनवरी के बीच की रात कई जगहों पर खालिस्तान के समर्थन और गणतंत्र दिवस पर हमले से जुड़े धमकी को पेंट करने वाले सिख फ़ॉर जस्टिस संगठन के दो आरोपियों को स्पेशल सेल पुलिस ने दबोचने में कमायाबी पाई है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, विक्रमजीत सिंह और बलराम के रूप में हुई है। ये तिलक विहार और महिपालपुर इलाके के रहने वाले हैं। पेशे से ये दोनों ड्राइविंग का काम करते हैं।
एच. जी.एस. धालीवाल, स्पेशल CP, स्पेशल सेल ने प्रेसवार्ता में बताया कि दोनो आरोपी सिख फ़ॉर जस्टिस (SFJ) रेफरेंडम के मेंबर हैं। इन दोनों ने ही 18-19 के बीच की रात 12:40 से 3:40 बजे के बीच मे वेस्ट दिल्ली के कई जगहों पर ग्राफिटी पेंट की थी। पुलिस ने इनके कब्जे से मोटरसायकिल और पेंट बरामद किया है।
दिल्ली के कई इलाकों में हमले की धमकी पेंट करने वाले दो आरोपियों को स्पेशल सेल ने दबोचा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ग्राफिटी पेंट कर उन्होंने उसका वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने सिख फ़ॉर जस्टिस के प्रमुख, गुरपंत सिंह पन्नू के नजदीकी गगनदीप को यूएसए भेजा था। गगनदीप तिलक विहार इलाके का ही रहने वाला है, लेकिन अब यूएसए में रहता है। उन्हें इस काम के लिए 02-02 लाख दिए जाने थे, लेकिन उन्हें 02-02 हजार रुपये ही मिले।
दिल्ली के कई इलाकों में हमले की धमकी पेंट करने वाले दो आरोपियों को स्पेशल सेल ने दबोचा
सिख फ़ॉर जस्टिस, पहले भी कई महत्वपूर्ण मौके पर ऐसे काम को करवा चुका है, और ये संगठन देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, आरोपियों को देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की गई थी। जिसे विदेश में बैठे पन्नू के इशारे पर किया गया था।
दिल्ली के कई इलाकों में हमले की धमकी पेंट करने वाले दो आरोपियों को स्पेशल सेल ने दबोचा
अब तक कि पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि पन्नू के निर्देश पर ही दिल्ली में खालिस्तानी की एंट्री हुई थी। पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने और माहौल खराब करने के आरोप में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और उन्हें एक हफ्ते की रिमाण्ड पर लेकर आगे की पूछताछ और जांच में जुट गई है
Live Share Market