
गुमशुदा हुए बच्चे को 2 घंटे के भीतर दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाला
गुमशुदा हुए बच्चे को 2 घंटे के भीतर दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाला
साउथ वेस्ट दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – गुमशुदा बच्चे के पिता और भाई ने दिल्ली पुलिस का किया धन्यवाद, कहा उम्मीद छोड़ चुके थे क्योंकि भाई बोल नहीं पाता था
दिल्ली के वसंत कुंज साउथ इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शाम करीब 7:30 बजे इंदिरा कैंप झुग्गी, रंगपुरी पहाड़ी से एक 12 वर्षीय गूंगा और मानसिक रूप से मंद लड़का लापता हो गया इस बात की जानकारी वसंत कुंज साउथ थाने को पीसीआर कॉल के माध्यम से दी गई जानकारी मिलते ही तुरंत वसंत कुंज साउथ थाने के एएसआई मनोज व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा जहां पता चला कि अनीश पुत्र टेक चंद निवासी जुग्गी नंबर 246 इंद्रा कैंप का एक लड़का है जो गूंगा और मानसिक रूप से कमजोर है
गुमशुदा हुए बच्चे को 2 घंटे के भीतर दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाला
शाम 4:00 बजे से इंद्रा कैंप की झुग्गी से गायब है जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम ने आनन-फानन में तलाश तेज कर दी, एसीपी अजय वेदवाल एसएचओ सहदेव राणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें ATO इंस्पेक्टर कुमार राजीव एसआई मनोज कुमार, एसआई चेतन राणा, एएसआई जयपाल कौशिक, कॉन्स्टेबल विनोद और मनोज और बीट स्टाफ को शामिल किया गया जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तत्काल खोज शुरू कर दी और बकायदा सायरन से इलाके में अनाउंस भी किया गया और लोगों से पूछताछ की काफी छानबीन और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लापता बच्चे को रंगपुरी के मंगल बाजार से सकुशल बरामद कर लिया गया फिलहाल बच्चे को बरामद करने के बाद माता-पिता को सौंप दिया गया है
गुमशुदा हुए बच्चे को 2 घंटे के भीतर दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाला
वहीं गायब हुए बच्चे के पिता टेकचंद और भाई धीरज ने दिल्ली पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा है कि हमें उम्मीद नहीं थी कि हमारा बच्चा हमें मिल जाएगा क्योंकि सबसे बड़ी दिक्कत थी कि वह गूंगा था वह बोल नहीं सकता था लेकिन दिल्ली पुलिस ने इतनी तेजी से काम दिखाया मैं सभी का धन्यवाद करता हूं पूरे स्टाफ का जिन्होंने मेरे भाई को ढूंढने में मेरी मदद की मुझे तुरंत अपनी बाइक पर बैठाया और लेकर गए हमने कई बाजार में देखा फिर हमें हमारा भाई मिल गया इसलिए मैं दिल्ली पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं खासकर एसएचओ एसीपी और पुलिस पुलिस स्टाफ का जिन्होंने एक 2 घंटे के भीतर ही मेरे भाई को सकुशल ढूंढ लिया
गुमशुदा हुए बच्चे को 2 घंटे के भीतर दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाला
साउथ वेस्ट जिला से शहनवाज खान की रिपोर्ट
Live Share Market