
डीडीए ने महरौली में 50 से 60 फ्लैट को तोड़ा, स्टे के बाद कार्रवाई रूखी 16 फरवरी तक
डीडीए ने महरौली में 50 से 60 फ्लैट को तोड़ा, स्टे के बाद कार्रवाई रूखी 16 फरवरी तक
साउथ दिल्ली जिला : (अर्श न्यूज़) – महरौली इलाके में आज डीडीए का पिला पंजा लोगों के फ्लैट्स पर चला बता दें कि डीडीए की तरफ से कहा जा रहा है कि डीडीए की जमीन पर यह फ्लैट बनाए गए हैं जिसको लेकर सुबह से आज यहां पर डीडीए की तरफ से कार्रवाई की गई हाईकोर्ट के नोटिस के बाद लोगों ने अपने घरों को खाली नहीं किया जिसके बाद आज भारी पुलिस बल के साथ महरौली इलाके में डीडीए की तरफ से डेकोरेशन किया गया
डीडीए ने महरौली में 50 से 60 फ्लैट को तोड़ा, स्टे के बाद कार्रवाई रूखी 16 फरवरी तक
सुबह से ही दिल्ली पुलिस बीएसएफ सीआरपीएफ डीडीए के अधिकारी मौजूद थे और साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारी भी थे जिन्होंने बिजली की लाइन को काटा वहीं जिन लोगों के फ्लैट तोड़े गए हैं उन्होंने पुलिस के सामने प्रदर्शन किया नारेबाजी की और पुलिस से गुहार भी लगाई लेकिन प्रशासन शासन ने एक न सुनी सुबह हुई डीडीए की तरफ से कार्यवाही में करीब 50 से 60 फ्लैट तोड़े गए हैं बताया जा रहा है कि सभी लोगों के पास रजिस्ट्री भी थी पानी का बिजली का बिल था बकायदा टैक्स का बिल भी चुका रहे थे लेकिन आज इन लोगों के आशियाना को जीडीए के पीले पंजे ने तोड़ दिया साउथ दिल्ली जिला की सभी थानों की फोर्स आज यहां पर मौजूद थे लोग बिलखते रहे महिलाएं रोटी नहीं किसी ने उनकी एक न सुनी और डीडीए की तरफ से डेमू लेशन में करीब 50 घरों को तोड़ दिया गया
डीडीए ने महरौली में 50 से 60 फ्लैट को तोड़ा, स्टे के बाद कार्रवाई रूखी 16 फरवरी तक
बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से और डीडी की अधिकारियों की तरफ से यह कहा जा रहा है कि हार्ड कोर्ट के ऑर्डर के चलते हम यह कार्रवाई कर रहे हैं वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया
डीडीए ने महरौली में 50 से 60 फ्लैट को तोड़ा, स्टे के बाद कार्रवाई रूखी 16 फरवरी तक
हमने यह फ्लैट 30 लाख 40 लाख इस प्रकार से खरीदे हैं पूरे जीवन की जमा पूंजी हमने इन्फ्लेट में लगा दी हमारे आशियाने को अचानक तोड़ दिया गया अब हम यहां से कहां जाएं छोटे-छोटे बच्चे हैं बड़ी ही छोटी छोटी सी जमा पूंजी कर हमने इन्फ्लेट्स को खरीदा था तब यह लोग कहां गए थे तब डीडीए के अधिकारी कहां गए थे जब यह फ्लैट बन रहे थे तब तो प्रॉपर्टी डीलर और नेताओं ने मिलकर इन्फ्लेट्स को बना दिया और बाद में हमें बेच दिया हमने भी पहले सभी कागजों को जांचा परखा था उसके बाद रजिस्ट्री भी हुई आखिर जब पक्की रजिस्ट्री है तो फिर इन फ्लैट्स को अवैध क्यों बताया जा रहा है हम बकाया टैक्स जमा करते हैं बिजली का बिल जमा करते हैं और यहां पर नेताओं ने जब वोट लेने आए तो तमाम बड़े-बड़े वादे किए थे आज कोई नेता नजर नहीं आया फिलहाल बीच में भी डीडीए की कार्रवाई शुरू की थी लेकिन उसके बाद फिर डीडीए ने कार्रवाई शुरू कर दी लेकिन बताया जा रहा है कि अब 16 तारीख तक इस पर स्टे मिल गई है हाईकोर्ट की तरफ से लोग स्टे लेकर आए हैं और 16 फरवरी तक डीडीए की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है
डीडीए ने महरौली में 50 से 60 फ्लैट को तोड़ा, स्टे के बाद कार्रवाई रूखी 16 फरवरी तक
साउथ दिल्ली जिला से शाहनवाज खान की रिपोर्ट
Live Share Market