Trending

पार्किंग विवाद में बाप बेटे को लगी गोली भजनपुरा थाने ने मामला दर्ज किया

पार्किंग विवाद में बाप बेटे को लगी गोली भजनपुरा थाने ने मामला दर्ज कियापार्किंग विवाद में बाप बेटे को लगी गोली भजनपुरा थाने ने मामला दर्ज किया

उत्तर पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) –  यमुना विहार इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर पिता पुत्र को मारी गोली, कल देर रात की घटना,पीड़ित के बेटे सौरभ अग्रवाल ने अर्श न्यूज़ के साथ बातचीत में बताया आरोपियों ने उनके घर जाकर करीब 10 से 15 राउंड फायर किए जिसमें उनके पिता और भाई को गोली लगी, शिकायतकर्ता सौरभ के मुताबिक आरोपी विशेष धर्म से ताल्लुख रखते है, सौरभ ने बताया कि उनके पिता वीरेंद्र कुमार उम्र 55 साल और भाई सचिन अग्रवाल उम्र 27 साल कल रात एक पार्टी से वापस लौटे थे, घर के पास गली में एक कार बीचो बीच खड़ी थी जिसकी वजह से उनकी गाड़ी अंदर नहीं आ पाई, दोनों ने पड़ोस में रहने वाले गाड़ी मालिक को गाड़ी हटाने के लिए कहा और इसी दौरान दोनों के बीच में विवाद हुआ,

पार्किंग विवाद में बाप बेटे को लगी गोली भजनपुरा थाने ने मामला दर्ज किया

आवाज़ें सुनकर गली के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए, सौरभ का आरोप है कि उस वक्त गाड़ी मालिक ने माफी मांग ली और मौके से चला गया लेकिन कुछ देर बाद वह अपने करीब 10 से 15 साथियों के साथ आया और उनके घर में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी इस दौरान उनके पिता वीरेंद्र कुमार और भाई सचिन को गोली लगी, सौरभ का कहना है कि हमलावर जब मौके से भाग रहे थे उस वक्त गली के लोगों ने एक हमलावर को पकड़ लिया जिसके पास से पिस्तौल भी बरामद हुई है।

पार्किंग विवाद में बाप बेटे को लगी गोली भजनपुरा थाने ने मामला दर्ज किया

पीड़ित विरेंद्र कुमार व्यापारी है और उनका बिल्डिंग मैटीरियल का काम है, सचिन ग्रेजुएशन का छात्र है, वीरेंद्र कुमार को हाथ और चेस्ट के पास गोली लगी है और सचिन को हाथ में गोली लगी है फिलहाल दोनों का मैक्स पटपतगंज में इलाज चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ मामला सेंसिटिव होने की वजह से पीड़ित के घर के बाहर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

पार्किंग विवाद में बाप बेटे को लगी गोली भजनपुरा थाने ने मामला दर्ज किया

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close