Trending

मलाई मंदिर बसंत विहार के पास रईसजादो के कार की रफ्तार ने,, फुटपाथ पर चलने वाले कई इंसानों को रौंदा

मलाई मंदिर बसंत विहार के पास रईसजादो के कार की रफ्तार ने,, फुटपाथ पर चलने वाले कई इंसानों को रौंदामलाई मंदिर बसंत विहार के पास रईसजादो के कार की रफ्तार ने,, फुटपाथ पर चलने वाले कई इंसानों को रौंदा

साउथ वेस्ट दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – होली का बहाना बनाकर नशे में रफ्तार का कहर यह लगातार दूसरी बार हो रहा है पिछले साल भी 2022 12 पुला फ्लाईओवर पर एक रईसजादा ने ऑटो कार में जोरदार टक्कर मारी थी जिसमें 5 लोग सवार थे जिनमें 2 लोगों की मौत हो गई थी

मलाई मंदिर बसंत विहार के पास रईसजादो के कार की रफ्तार ने,, फुटपाथ पर चलने वाले कई इंसानों को रौंदा

नशे में धुत रईस जादो को फुटपाथ पर रहने वालों की कोई परवाह नहीं,होली का बहाना बनाकर शराब के नशे में लाखों की कार को मौत का सामान बनाकर सड़क पर घूमते हैं और बेपरवाह फुटपाथ पर चलने वाले लोग और रेहड़ी पटरी दुकानदारों पर बेपरवाह रौदते हुए चले जाते हैं,, दिल दहला देने वाली घटना दक्षिणी दिल्ली के आउटर रिंग रोड वसंत विहार के पास की है,जहां पर एक लाल रंग की थार जीप ने फुटपाथ पर कई लोगों को कुचल दिया.,जिसके कारण चश्मदीदों के माने तो दो लोगों की मौत हो गई और 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए,,

मलाई मंदिर बसंत विहार के पास रईसजादो के कार की रफ्तार ने,, फुटपाथ पर चलने वाले कई इंसानों को रौंदा

रईसजादों के लिए सड़क पर चलने वाले जिंदगी की कीमत कुछ भी नहीं,,, तस्वीरों में दिख रहे गाड़ियों के इन परखचों से आपको पता लग जाएगा कि यहां हादसा कितना खतरनाक हुआ है. लाल कलर कि ये थार जिसमें चश्मदीदों के मुताबिक 2 लोग सवार थे दोनों नशे में धुत थे. वह लोग होली के दिन शाम को आउटर रिंग रोड पर गुजर रहे थे ,, रफ्तार से गुजर रहे ने सामने आने वाले किसी का भी परवाह नहीं किया चाहे वह सड़क किनारे खड़ी कार हो या फुटपाथ पर चलने वाले बच्चे या रेहड़ी पटरी पर फल बेचने वाले दुकानदार ,,, इस थार जीप में सवार रईसजादों को किसी की भी परवाह नहीं थी जो भी मिला उसे रौंदते गए,, घटना होली वाले दिन की शाम की है.लाल कलर कि ये थार आउटर रिंग रोड पर मलाई मंदिर के सामने से बेहद रफ्तार से गुजर रही थी मंदिर के बगल में हीं मार्केट लगता है जहां पर फुटपाथ पर फल बेचने वाले रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाते हैं.वही मार्केट के पीछे एक मस्जिद है जहां पर स्कूली बच्चे पढ़ने के लिए जा रहे थे,, शाम के वक्त इस सड़क पर सब कुछ सामान्य था,लेकिन लाल कलर की थार ने चंद सेकेंड में जो यहां कहर बरपाया उससे हर चीज तहस-नहस हो गया. दो जिंदगी खत्म हो गई कई बच्चे घायल हो गए और कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

मलाई मंदिर बसंत विहार के पास रईसजादो के कार की रफ्तार ने,, फुटपाथ पर चलने वाले कई इंसानों को रौंदा

घटना में दो जिंदगीयां खत्म हो गई.वही कई घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.प्रत्यक्षदर्शी की माने तो कार सवार मौका पाते ही यहां से फरार हो गए जबकि थार में कई शराब की बोतलें मिली है.इस पूरी घटना में पुलिस का रवैया एक बार फिर से सवाल खड़े करता है,,, साउथ वेस्ट डिस्टिक के डीसीपी ने इस पूरे घटना की जानकारी घंटो तक मीडिया के साथ शेयर नहीं किया.यह कोई नई बात नहीं है अक्सर जब रईस यादें ऐसे वारदात को अंजाम देते हैं तो पुलिस मामले को दबाने की हर कोशिश करती है.कुछ ऐसी ही पुलिसिया नाकामी इस घटना में भी देखने को मिली कि घटना के घंटों बाद भी इलाके के डीसीपी द्वारा घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई.

बुधवार की शाम 7:30 बजे की या घटना थी,, लेकिन दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने आधी रात को इस घटना की जानकारी मीडिया से शेयर की,, जानकारी देते वक्त ऐसा लगता है,, दिल्ली पुलिस ने आरोपी रईसजादो को बचाने की पूरी कोशिश की है,, मीडिया द्वारा शेयर किए गए डिटेल में,, आरोपी कार सवार रईसजादो के बारे में 1 शब्द भी डीसीपी द्वारा नहीं लिखा गया है,,

 

साउथ वेस्ट दिल्ली शाहनवाज खान की रिपोर्ट

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close