Trending

चाकू घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से तुषार पर किए 14 वार

चाकू घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से तुषार पर किए 14 वार

चाकू घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से तुषार पर किए 14 वार
मृतक की फाइल फोटो

पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – कल्याणपुरी इलाके में महज 10 घंटे में दूसरी हत्या कर दी गई। त्रिलोकपुरी के 10 ब्लॉक में चार-पांच लड़कों ने तुषार (21) पर चाकू के 14 वारकर हत्या कर दी। हमले के समय मौके पर भीड़ तमाशबीन बनी रही, किसी ने भी तुषार को बचाने का साहस नहीं जुटाया।

चाकू घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से तुषार पर किए 14 वार

वारदात के बाद आरोपी भाग गए। खबर मिलते ही पुलिस पहुंची। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। तीन टीमें बनाकर उनकी तलाश की जा रही है।

चाकू घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से तुषार पर किए 14 वारचाकू घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से तुषार पर किए 14 वार

तुषार परिवार के साथ त्रिलोकपुरी 10 ब्लॉक में रहता था। इसके परिवार में पिता सुनील कुमार के अलावा दो बड़े भाई सुमित और आशु के अलावा नाना मदन लाल और नानी काशी देवी है। बचपन में तुषार की मां की मौत हो गई थी। तब से तीनों भाइयों को नाना-नानी ने ही पाला था। पिता छोटा मोटा काम करते हैं जबकि तुषार और उसके भाई शादियों में फोटोग्राफी करते थे। शनिवार को सभी अपने-अपने काम पर थे। काम नहीं होने की वजह से तुषार घर पर था। शाम करीब चार बजे वह नानी से चाय बनाने की बात कर घर से निकला और कुछ देर में आने के लिए कह गया।

चाकू घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से तुषार पर किए 14 वार

घर से चंद कदमों की दूरी पर चार-पांच लड़कों ने उसे घेर लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी कमर, पेट, गर्दन समेत शरीर के बाकी हिस्सों में करीब 14 चाकू मारे। इस दौरान मोहल्ले वालों की भीड़ मौजूद रही। किसी ने उसे अस्पताल भी ले जाने की जहमत नहीं उठाई।

 

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close