
एमसीडी द्वारा जागरूकता अभियान पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चला गया
एमसीडी द्वारा जागरूकता अभियान पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चला गया
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – शाहदरा साउथ जोन के असिस्टेंट कमिश्नर रुबेल सिंह के देखरेख में एमसीडी द्वारा जागरूकता अभियान के तहत अलग अलग जगहों पर रैली के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है की कचरे का निष्पादन सही रूप से किया जाये और खुले में कचरे को ना फेंका जाये ।
एमसीडी द्वारा जनता को जागरुक किया गया कहा कि साफ-सफाई बनाए रखें और कूड़े को घर के बाहर ना फेके या कूड़ेदान में फेंके या फिर एमसीडी की गाड़ी में फेके जब गाड़ी गली में आये जब अगर गंदगी रहेगी तो बीमारियां भी होंगी इसीलिए की साफ सफाई रखें जिससे की बीमारियों से भी बचाव रहे।
शाहदरा साउथ जोन के असिस्टेंट कमिश्नर रुबेल सिंह ने शनिवार को बताया
शनिवार 11.03.2023 के दिन इन तीन जगहों पर यह कार्यवाही की गई –
1. जानता गार्डन, पटपड़गंज
2. पांडव नगर, गली नंबर -3 , पटपड़गंज
3. ऊना एनक्लेव , पटपड़गंज
यहाँ खुले में डल रहे कचरे के बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है ताकि उन्हें कचरा मुक्त किया जा सके ।
Live Share Market