
Trending
त्रिलोकपुरी और पाण्डव नगर अवैध निर्माणों को हटाया गया
त्रिलोकपुरी और पाण्डव नगर अवैध निर्माणों को हटाया गया
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र त्रिलोकपुरी और पांडव नगर में सोमवार के दिन अतिक्रमण के विरुद्ध मुहीम में त्रिलोकपुरी में एमसीडी की टीम पहुँची शाहदरा साउथ जोन के असिस्टेंट कमिश्नर रुबेल सिंह के देखरेख में और बुलडोज़र से अवैध झुग्गियों और निर्माणों को ध्वस्त किया गया । इसमें स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया ।
इसके बाद आज की दूसरी कार्यवाही पांडव नगर और आचार्य निकेतन में पुलिस बल के साथ की गई । अवैध रूप से किए गए सड़क पे अतिक्रमण जैसे काउंटर, टेबल, रेहड़ी इत्यादि जब्त कर निगम के स्टोर में जमा करायी गई ।