
दिल्ली एमसीडी द्वारा G20 सम्मेलन को देखते हुए आई पी एक्सटेंशन से हटाया अतिक्रमण
दिल्ली एमसीडी द्वारा G20 सम्मेलन को देखते हुए आई पी एक्सटेंशन से हटाया अतिक्रमण
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – शाहदरा साउथ जोन के असिस्टेंट कमिश्नर रूबेल सिंह के देखरेख में शुक्रवार को एमसीडी की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर आई पी एक्सटेंशन में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की । इसमें आई पी एक्सटेंशन की DDA मार्केट, बालको मार्केट , पंकज मार्केट और अजंता मार्केट में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर निगम ने सख़्ती से कार्यवाही की।मैक्स अस्पताल के आस पास के अतिक्रमण को भी हटाया गया और जगह को साफ़ कराया गया ।
दिल्ली एमसीडी द्वारा G20 सम्मेलन को देखते हुए आई पी एक्सटेंशन से हटाया अतिक्रमण
पेट्रोल पम्प के आस पास भी अवैध रूप से फैले हुए सामान को जब्त किया गया । लगभग 3 ट्रक सामान निगम के स्टोर पर पहुँचाया गया । इस मामले पर शाहदरा साउथ जोन के असिस्टेंट कमिश्नर रुबेल सिंह ने मीडिया को जानकारी दी के G20 सम्मेलन के मद्देनजर देखते हुए पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिस इलाके में भी अतिक्रमण मिलता है वह से अतिक्रमण हटाया जाता है और सामान भी जप्त किया जाता है जिससे कि दोबारा से दुकानदार अतिक्रमण ना करें
Live Share Market