
एमसीडी की टीम ने 16 RWA सोसाइटिस के साथ बैठक की
एमसीडी की टीम ने 16 RWA सोसाइटिस के साथ बैठक की
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – मयूर विहार में घरों से निकलने वाले कचरे के प्रबंधन के लिए रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एमसीडी की टीम ने 16 RWA सोसाइटिस के साथ बैठक में कचरे के निस्तारण के लिए नीति पर विचार किया ।
एमसीडी की टीम ने 16 RWA सोसाइटिस के साथ बैठक की
एमसीडी के सहायक आयुक्त श्री रूबल सिंह और क्षेत्र की निगम पार्षदा श्रीमती रेणु चौधरी और RWA के सभी अध्यक्ष और सचिव इस बैठक में मौजूद रहे । एमसीडी ने स्पष्ट किया की ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के अनुसार प्रतिदिन 50 किलोग्राम या इससे अधिक कचरा उत्पन्न करने वालों को स्वयं अपने स्तर पर कचरा अलग अलग करना तथा उसका निस्तारण करना आवश्यक है । एमसीडी ने बताया की उनके वार्ड के बल्क वेस्ट जनरेटरों और वेस्ट टू कम्पोस्ट एजेंसियों के बीच तालमेल करवाने में एमसीडी एक पुल का कार्य करेगी । यह बात भी स्पष्ट की गई की नियमों का पालन नहीं करने पर संबंधित के ख़िलाफ़ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।