
निगम ने ग़ाज़ीपुर मंडी से 300 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया
निगम ने ग़ाज़ीपुर मंडी से 300 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद मंगलवार को दिल्ली नगर निगम, शाहदरा दक्षिणी जोन के अंतर्गत आने वाला गाजीपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया । निगम ने ग़ाज़ीपुर मंडी से 300 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया ।
इसके साथ ही लोगों को प्लास्टिक के थैले के इस्तेमाल की जगह जूट या कपड़े आदि के थैले के इस्तेमाल को लेकर जागरूक किया जा रहा है । साप्ताहिक बाज़ारों में निगम के दस्ते द्वारा कपड़े के थैलों का वितरण किया जा रहा है और सभी दुकानदारों और विक्रेताओं से आग्रह किया जा रहा है की सिंगल यूज़ प्लास्टिक के थैलों का प्रयोग ना करें ।
निगम ने ग़ाज़ीपुर मंडी से 300 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया
मामले की जानकारी देते हुए शाहदरा साउथ जोन के असिस्टेंट कमिश्नर रूबेल सिंह ने बताया
जब्त किए गए सिंगल यूज़ प्लास्टिक से रीसायकल करने के बाद बने बेंच शाहदरा दक्षिणी जोन के पार्कों में लगाये जाते हैं । ऐसे ही कई बेंच सूरजमल विहार , विज्ञान विहार , मयूर विहार इत्यादि जगहों पर लगाये जा चुके हैं ।
निगम ने ग़ाज़ीपुर मंडी से 300 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया
Live Share Market