
आनंद विहार वार्ड में ठोस कचरा प्रबंधन के विषय पर बैठक का आयोजन किया गया
आनंद विहार वार्ड में ठोस कचरा प्रबंधन के विषय पर बैठक का आयोजन किया गया
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – शनिवार के दिन आनंद विहार वार्ड में ठोस कचरा प्रबंधन के विषय पर बैठक का आयोजन किया गया जिस्में एमसीडी के सहायक आयुक्त श्री रूबेल सिंह , निगम पार्षद श्रीमती मोनिका पंत और क्षेत्र के RWA मेंबर्स मौजूद रहे ।
आनंद विहार वार्ड में ठोस कचरा प्रबंधन के विषय पर बैठक का आयोजन किया गया
इस बैठक में बल्क वेस्ट जनरेटर के रोल और उनकी रिस्पांसबिलिटी के विषय पर शिक्षक सदन , सूरजमल विहार में चर्चा की गई । निगम के सहायक आयुक्त ने बल्क वेस्ट जनरेटर के दायित्वों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से बल्क वेस्ट जनरेटर गीले कचरे का स्वयं निपटारा कर सकते है।
आनंद विहार वार्ड में ठोस कचरा प्रबंधन के विषय पर बैठक का आयोजन किया गया
इण्डियन पोल्युशन कंट्रोल एसोसिएशन (IPCA) के प्रतिनिधि श्री राहुल भी सभा में शामिल रहे और उन्होंने गीले कचरे से एरोबिन्स द्वारा खाद बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया । क्षेत्र के निवासियों ने इस काम को करने के लिए तत्परता जतायी और इसको जल्द ही अपनाने का आश्वासन दिया ।
Live Share Market