
दिल्ली से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बेचने वाला गिरोह पकड़ा
दिल्ली से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बेचने वाला गिरोह पकड़ा
द्वारका जिला : (अर्श न्यूज़) – दिल्ली से लग्जरी गाड़ी चोरी कर भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में बेचने वाले गिरोह को द्वारका जिला पुलिस की टीम एएटीएस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 12 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। आरोपी अमजद राजा खान, नकलुम बिसाई, सुनील और मदन को पुलिस ने चार अलग- अलग राज्यों में छापामार कर गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी लग्जरी गाड़ियों को चोरी करने के लिए चाबी बनने वाली मशीन, जीपीएस डिस्कनेक्ट करने वाले जैमर साथ रखते थे।
दिल्ली से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बेचने वाला गिरोह पकड़ा
पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि द्वारका सेक्टर-26 से चोरी हुई एक लग्जरी कार की चोरी के केस में एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम जांच कर रही थी। पुलिस को द्वारका सेक्टर-26 से चोरी हुई गाड़ी के साथ एक युवक के भरथल गांव आने की सूचना मिली। पुलिस ने ट्रेप लगाकर सुनील और मदन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से दो पिस्तौल, 10 गोलियां और चोरी की कार बरामद की है।
दिल्ली से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बेचने वाला गिरोह पकड़ा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिल्ली- एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चुराते थे। इनकी निशानदेही पर पांच लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। आरोपियों के कमरे 345 कारों की चाबियां, चाबी बनने की मशीन, जीपीएस डिस्कनेक्ट करने वाला जैमर बरामद किया है।
दिल्ली से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बेचने वाला गिरोह पकड़ा
दिल्ली से बिहार जाती थी गाड़ी
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ऑर्डर मिलने पर दिल्ली से केवल लग्जरी गाड़ी चोरी करते थे और बिहार में रहने वाले अमजद राजा खान को बेचते थे। अमजद ही उन्हें गाड़ी चोरी करने का ऑर्डर देता था। पुलिस ने पूर्वी चंपारण में छापामार कर अमजद को गिरफ्तार कर लिया है। अमजद ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली से आने वाली सभी गाड़ियों को अरुणाचल प्रदेश के खोन्सा में रहने वाले नकलुप को बेचता है। पुलिस अरुणाचल प्रदेश से नकलुप को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि वह मांग के अनुसार ही इन गाड़ियों को नॉर्थ ईस्ट के राज्यों खास तौर पर अरुणाचल प्रदेश में बेचते थे। गिरोह के पास से 3 पिस्तौल, 14 कारतूस, वाहन चोरी के टूल, 345 कारों की चाबी, जैमर, वॉकी-टॉकी आदि भी बरामद किया है।
शाहनवाज खान की रिपोर्ट
Live Share Market