
सैनिक फार्म में आयोजित हुई रोजा इफ्तार पार्टी, सभी धर्मों के लोग हुए शामिल
सैनिक फार्म में आयोजित हुई रोजा इफ्तार पार्टी, सभी धर्मों के लोग हुए शामिल
साउथ दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – रमजान का पाक महीना चल रहा है और इस महीने में मुस्लिम समुदाय रोजा रखते हैं रमजान के महीने का आज 15वां दिन का दिल्ली के सैनिक फार्म स्थित न्यू अशोक सैनी फॉर्म में रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित की गई जिसमें इकबाल दुरानी उनके बेटे और सभी धर्मों के लोग इस रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए
सैनिक फार्म में आयोजित हुई रोजा इफ्तार पार्टी, सभी धर्मों के लोग हुए शामिल
बता दें कि रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. सुबह सवेरे सहरी की जाती है, उसके बाद पूरे दिन कुछ नहीं खाया जाता. शाम में सूरज ढलने के बाद रोजा खोला जाता है. शाम को रोजा खोलने की परंपरा को ही इफ्तार कहा जाता है. इस दौरान लोग एक साथ अपना उपवास या रोजा तोड़ने के लिए इकट्ठा होते हैं. जब लोग बड़ी संख्या में एक जगह इकट्ठा होते हैं तो इसे पार्टी का नाम दे दिया जाता है. एक बात ध्यान देने की यह है कि रोजा वही खोलता है, जिसने पूरे दिन का रोजा रखा हो. इफ्तार के बाद लोग शाम की नमाज के लिए जाते हैं.
सैनिक फार्म में आयोजित हुई रोजा इफ्तार पार्टी, सभी धर्मों के लोग हुए शामिल
बाइट इकबाल दुरानी अभिनेता
बाइट मशाल दुरानी बेटा
Live Share Market