
G20 सम्मेलन को देखते हुए एमसीडी द्वारा हटाए गए 2 जगाओ से अतिक्रमण
G20 सम्मेलन को देखते हुए एमसीडी द्वारा हटाए गए 2 जगाओ से अतिक्रमण
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – शाहदरा साउथ जॉन के असिस्टेंट कमिश्नर रुबेल सिंह वीरवार को बताया कि
एमसीडी द्वारा वीरवार के दिन दो अलग-अलग जगहों से एमसीडी और पुलिस बल ने आचार्य निकेतन मार्केट मे और गांधी नगर मार्केट पुस्ता से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया । इसी को देखते हुए अचार्य निकेतन मार्केट से अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा फैले सामान को जब्त करके 2 ट्रक सामान स्टोर पे पहुँचाया गया ।
G20 सम्मेलन को देखते हुए एमसीडी द्वारा हटाए गए 2 जगाओ से अतिक्रमण
आचार्य निकेतन मार्केट में काफ़ी हद्द तक अतिक्रमण पे काबू पाया जा चुका है। आगे भी यह कार्यवाही मार्केट में की जायेगी ।
इसके अलावा गांधीनगर पुस्ता गाँधीनगर में अतिक्रमण हटाते हुए एमसीडी ने कपड़े के लॉग्स को उठाया। सड़कों पे किए गये अतिक्रमण को हटाने के लिए एमसीडी तत्पर है ।
G20 सम्मेलन को देखते हुए एमसीडी द्वारा हटाए गए 2 जगाओ से अतिक्रमण
Live Share Market