
गौतम कनेक्ट के माध्यम से सांसद गौतम गंभीर ने जनता की समस्या सुनी
गौतम कनेक्ट के माध्यम से सांसद गौतम गंभीर ने जनता की समस्या सुनी
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – पूर्वी दिल्ली जिला के सांसद गौतम गंभीर गौतम कनेक्ट के माध्यम से गांधीनगर विधानसभा के ओल्ड सीलमपुर में राजेश पायलट चौपाल पर जनता की समस्या सुनी।
गौतम कनेक्ट के माध्यम से सांसद गौतम गंभीर ने जनता की समस्या सुनी
मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे पूर्वी दिल्ली जिला के गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र के पुराना सीलमपुर के राजेश पायलट चौपाल पर पहुंचे सांसद गौतम गंभीर झा जनता की समस्याएं सुनी गौतम करेक्ट के माध्यम से जहां जनता ने अपने क्षेत्र की तमाम समस्याएं बताएं सांसद को और सबसे अलग समस्या क्षेत्र के अंदर अतिक्रमण और साफ-सफाई को लेकर थी जिसकी समस्याएं सुनी सांसद ने और जिस विभाग के अंतर्गत समस्या थी उस विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उनको समस्या हल करने का निर्देश दिया
गौतम कनेक्ट के माध्यम से सांसद गौतम गंभीर ने जनता की समस्या सुनी
सांसद गौतम गंभीर ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि यहां पर काफी समस्याएं सुनने को मिली दिल्ली जल बोर्ड से लेकर पुलिस से लेकर मिली है एमसीडी से रिलेटेड भी मिली है एंक्रोचमेंट को लेकर भी मिली है बहुत समस्याएं मिली है सीसीटीवी और डार्क स्पॉट पर मिली है कंप्लेंट मिली है तो कोशिश करेंगे जितनी भी समस्याएं ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान किया जा सके लेकिन यह समस्या जो है बहुत छोटी समस्या है यह जो डे टुडे ट्राफिक को लेकर हो गया एंक्रोचमेंट को लेकर हो गया डार्क स्पॉट को लेकर हो गया तो उनमें से अगर 50 60% समस्याएं भी दूर होंगी तो लोगों को बहुत राहत मिलेगी
गौतम कनेक्ट के माध्यम से सांसद गौतम गंभीर ने जनता की समस्या सुनी
गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर बोले मीडिया से क्या आप सच दिखाइए क्रेडिट तो मीडिया के माध्यम से लेंगे मैं तो आपको पहले भी कहता हूं जितनी जिम्मेदारी एक सांसद की है दिल्ली को लेकर तो अपनी जिम्मेदारी मीडिया को भी है एक सांसद की दिली नहीं है एक मुख्यमंत्री की दिली नहीं है यह सब ढाई करोड़ जनता की है मीडिया के लोग भी आते हैं इसमें पत्रकार भी आते हैं जो सच्चाई है वह दिखाइए अगर गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर ऊंचाई काम नहीं है तो भी दिखाएं कहां पर कितनी बार गया यह भी दिखाएं किसने इसको पॉलिटिकल मुद्दा बनाया है यह भी बताइए कि पॉलिटिकल मुद्दा नहीं बनाया है एमसीडी चुनाव से 15 दिन पहले मुख्यमंत्री 8 साल बाद पहली बार जाएंगे तो पॉलिटिकल मुद्दा सांसद नहीं मुख्यमंत्री बना रहे हैं
पानी की समस्या पर बोले यह पूर्वी दिल्ली की समस्या नहीं बल्कि यह पूरी दिल्ली की समस्या है यह पानी की समस्या नहीं बल्कि गंदे पानी की भी समस्या है जो घरों में पानी आता है गंदा पानी आता है और यह जो आश्वासन दिया हर घर में बिसलेरी का पानी दिया जाएगा हर घर में नल से पानी पी सकेंगे तो वह आप लोग सवाल कभी पूछेंगे नहीं और यह दुर्भाग्य है आप ही सवाल पूछते नहीं इतने बड़े-बड़े प्रॉमिस किए मेनिफेस्टो में क्या-क्या कहा दिल्ली को हम लंदन पेरिस बना देंगे आज आप दिल्ली के हर देखें पानी तक नहीं
महागठबंधन पर बोले के देश जानता है किस तरीके का प्रधानमंत्री चाहिए देश आज जिस रास्ते पर चल रहा है आपको ऐसा ऐसा स्ट्रांग नजर चाहिए जिसकी तन मन धन मैं देश बचाओ देश की जनता बेवकूफ नहीं है ठीक व्यक्ति को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे आम आदमी पार्टी में बिना एक सांसद लोकसभा में नहीं ही