Trending

पार्किंग की पर्ची देर से देने में गार्ड की की पिटाई फिर थाने में आकर पुलिसकर्मियों को भी पीटा

पार्किंग की पर्ची देर से देने में गार्ड की की पिटाई फिर थाने में आकर पुलिसकर्मियों को भी पीटा

शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़) – आनंद विहार थाने की पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी को पीटने, गैर इरादतन हत्या के प्रयास, छेड़छाड़ करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया

पार्किंग की पर्ची देर से देने में गार्ड की की पिटाई फिर थाने में आकर पुलिसकर्मियों को भी पीटा

आनंद विहार इलाके में एक महिला समेत चार लोगों को पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी को पीटने, गैर इरादतन हत्या के प्रयास, छेड़छाड़ करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया। आरोप है कि इन्होंने पहले इलाके के मॉल में लड़कियों को पार्किंग की पर्ची पहले देने पर गार्ड की जमकर पिटाई की। मामला आनंद विहार थाने पहुंचा तो वहां एक हेड कॉन्स्टेबल को बुरी तरह पीट दिया। उसे बचाने आई महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ तक की। थाने के बाकी स्टाफ ने रूम में पहुंचकर पीड़ितों को बचाया। आनंद विहार पुलिस ने चारों आरोपियों हरविंदर, ओर रमन, कुलवंत के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। तीनों पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

पार्किंग की पर्ची देर से देने में गार्ड की की पिटाई फिर थाने में आकर पुलिसकर्मियों को भी पीटा

मॉल पार्किंग के गार्ड कृष्ण पाल ने पुलिस को बताया कि वह दस साल से क्रॉस रिवर मॉल में गार्ड हैं। मंगलवार दोपहर 1:10 बजे ड्यूटी पर थे। मॉल जाने वाली गाड़ियों को पार्किंग की पर्ची दे रहे थे। उसी दौरान स्कूटी पर हरविंदर आया। उससे पहले स्कूटी पर दो लड़कियां वहां खड़ी थीं। गार्ड ने पहले लड़कियों को पर्ची दे दी। आरोप है कि हरविंदर गार्ड को गालियां देने लगा कि उसने पहले लड़कियों को पर्ची क्यों दी। झगड़ा बढ़ा तो उसने फोन करके पत्नी, भाई और बेटा को बुलाया। आरोप है कि सबने गार्ड को पीटना शुरू कर दिया। डंडे से सिर पर वार किए। पुलिस कॉल हुई तो गार्ड को इलाज के बाद थाने ले जाया गया। सभी थाने की पहली मंजिल पर कमरा नंबर-120 में थे। वहां हेड कॉन्स्टेबल विक्रम के साथ महिला कॉन्स्टेबल थीं। आरोप है कि आरोपी वहां भी गार्ड और उनके साथियों के साथ झगड़ा करने लगे। एफआईआर में आरोप है कि विक्रम ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो तीनो ने उन्हें पकड़कर पीट दिया। महिला पुलिसकर्मी ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। उनके टॉप को खींचा। शोर सुनकर थाने का बाकी स्टाफ पहुंचा और सभी को अलग किया। बताया गया है कि आरोपियों का प्रीत विहार इलाके में रेस्तरां है। जब बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया गया।

पार्किंग की पर्ची देर से देने में गार्ड की की पिटाई फिर थाने में आकर पुलिसकर्मियों को भी पीटा

चौधरी लाके डीपीटी रोहित मीणा ने बुधवार की दोपहर मीडिया से बात करते बताया

क्रॉस रिवर मॉल में गार्ड को बुरी तरह पीटने व थाने में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के बारे में सूचना मिली थी। आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close