Trending

दिल्ली जलबोर्ड के वाईस चेयरमैन सोमनाथ भारती पहुंचे कोंडली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जहा लिया जायजा

दिल्ली जलबोर्ड के वाईस चेयरमैन सोमनाथ भारती पहुंचे कोंडली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जहा लिया जायजा

पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) –  दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन सोमनाथ भारती ने शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे कोंडली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लिया जायजा जहां त्रिलोकपुरी विधानसभा से विधायक रोहित कुमार और कोंडली विधानसभा से विधायक कुलदीप कुमार आप पार्टी के कार्यकर्ता रहे साथ में शामिल आने का कारण यह है कि माननीय केजरीवाल साहब का सपना है दो बड़े सपने एक सपना है यमुना जी का जो पानी हो उसमें दिल्लीवासी खासकर जो भाजपा के जो लोग हैं उनको यमुना नदी में डुबकी लगा सकें 2025 से पहले पहले दूसरा सपना है मुख्यमंत्री केजरीवाल का दिल्ली की जनता को 24 घंटे पानी मिले।

दिल्ली जलबोर्ड के वाईस चेयरमैन सोमनाथ भारती पहुंचे कोंडली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जहा लिया जायजा

में खड़ा हूं 2 विधायक खड़े है कोंडली में चार फेश में प्लांट बन रहा मैं फेस 1 फेस 3 का जो आउटफॉल है जो 10MGD कैपेसिटी का है दोनों इस समय हंड्रेड परसेंट ऑप्टिमम पर कैपेसिटी काम कर रहे हैं पर्मिसवल पैरा मीटर है उससे कई बेहतर जो यमुना में पानी गिर रहा है वो नहाने लायक हैकेजरीवाल जी का सकत आदेश हैं जो डेडलाइन हे उससे पहले तयियार करो।तो अधिकारी लगे हुए ही टोटल 90MGD कैपिसिटी का है।

दिल्ली जलबोर्ड के वाईस चेयरमैन सोमनाथ भारती पहुंचे कोंडली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जहा लिया जायजा

दिल्ली में पानी की किल्लत पर बोले।

कई जगह आर्टिफिशियल कराइसिस हे में देख पा रहा हु जो दिल्ली में पानी प्रड्यूस कर रहे अरविंद जी ने बड़ी मुहिम चला रखी ही जो जगह जगह इल्लीगल चल रहा उसपर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हे इस वक्त बड़ा मुहिम चल रहा फ्लो मीटर लगाने का आपका प्राइमरी ugr हो wtp हो फ्लो मीटर से पता चल सकेगा लिकिज का जेसेही पता चलेगा ऊपर कंट्रोल हो सकेगा।

दिल्ली जलबोर्ड के वाईस चेयरमैन सोमनाथ भारती पहुंचे कोंडली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जहा लिया जायजा

सांसद गौतम गंभीर पर बोले

देखिए गौतम गंभीर जी अपने ऑब्जेक्टिव को देख ले माननीय मोदी जी के ऑब्जेक्टिव को देख लें उन्होंने कहा पूरा हुआ है कि नहीं 1500000 तो बहुत पुराना जुमला है महंगाई देख ले बेरोजगारी देख ले अपने ऑब्जेक्टिव्स को वो देख ले हम अपने ऑब्जेक्टिव्स को देख लेंगे

दिल्ली जल बोर्ड के तत्काल सीईओ पर बोले
मुझे तो इसकी पूरी जानकारी नहीं है लेकिन जहा तक मैने जानकारी लेने कर प्रयास किया इसमें कुछ ऐसी बात पर कुछ बोली लेकिन उदित प्रकाश जी थे काफी अच्छे आदमी थे उन्होंने अच्छा काम किया है इसमें पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए अगर कुछ गलत किया है तो उसे ठीक करें अगर गलत नहीं किया है तो पॉलिटिक्स ना करें

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close