Trending

स्कूल मे शिक्षक का जन्मदिन मनाने के दौरान बच्चे ने स्प्रे मारा 22 बच्चे हुए बेहोश

स्कूल मे शिक्षक का जन्मदिन मनाने के दौरान बच्चे ने स्प्रे मारा 22 बच्चे हुए बेहोशस्कूल मे शिक्षक का जन्मदिन मनाने के दौरान बच्चे ने स्प्रे मारा 22 बच्चे हुए बेहोश

साउथ दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – छतरपुर के सरकारी गर्ल्स स्कूल मे उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब कुछ स्कूल की बच्चियां अन कोनसेस होने लगी कुछ उल्टी करने लगी. एक के बाद एक कई लड़कियों को ये शिकायत होने लगी. स्कूल प्रशासन बच्चियों की ऐसी हालत देखकर तुरंत एम्बुलेंस बुलाया औऱ उन्हें सफदरगंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने तुरंत उन बच्चियों का इलाज शुरू कर दिया. कूल 22 बच्चियों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालात अब स्थिर है. लेकिन डॉक्टरों ने अभी 2 से 3 घंटे औऱ डॉक्टरों के ऑब्जेक्शन मे रखने की बात कह रहे हैं. सफदरगंज अस्पताल मे बच्चियों का बयान लेने महरौली थाने के SHO पहुंचे औऱ एक एक कर सभी बच्चियों का बयान लिया. वहीं बच्चियों के माता पिता अपने बच्चे की ऐसी हालात देखकर परेशान नजर आये.

स्कूल मे शिक्षक का जन्मदिन मनाने के दौरान बच्चे ने स्प्रे मारा 22 बच्चे हुए बेहोश

साउथ जिले की डी सी पी मामले की पुष्ठी करते हुए बताया कि स्कूल मे शिक्षक का जन्मदिन मनाने के लिए छठी औऱ सातवीं क्लास की छात्रा इक्कठी हुई थी वहीं ये हादसा हुआ. अब हादसा किस कारण से हुआ उसकी अभी जाँच चल रही है. वहीं बच्चियों मे से एक की बड़ी बहन औऱ उसके गार्जियन ने हमें बताया कि दोपहर के समय बच्चियां लैब मे टीचर का जन्मदिन मनाने के लिए इकठ्ठा हुए थे केक काटने के दौरान एक बच्ची ने अपने बैग से स्प्रे निकाला औऱ स्प्रे किया.

स्कूल मे शिक्षक का जन्मदिन मनाने के दौरान बच्चे ने स्प्रे मारा 22 बच्चे हुए बेहोश

जैसे हीं बच्ची ने स्प्रे किया वहाँ पर एक के बाद एक बच्चियां अन कोनसेस तो कुछ बेहोश तो कूछ उल्टियां करने लगी. बाद मे सभी बच्चियों को स्कूल प्रशासन ने एम्बुलेंस से सफदरजंग अस्पताल मे भर्ती कराया. बच्चियों के माता पिता का आरोप है कि स्कूल मे इतनी बड़ी घटना हो गयी औऱ स्कूल के तरफ से कोई उन्हें सुचना नहीं दी गयी. खैर शुक्र है कि सभी बच्चियां अब सुरक्षित हैं. लेकिन घटना कैसे हुई आखिर वो कौन सा स्प्रे था इसकी जाँच मे पुलिस जुटी हुई है.

स्कूल मे शिक्षक का जन्मदिन मनाने के दौरान बच्चे ने स्प्रे मारा 22 बच्चे हुए बेहोश

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close