
यमुनापार इलाके में तीन सड़क दुर्घटनाओं में 4 की मौत 4 घायल
यमुनापार इलाके में तीन सड़क दुर्घटनाओं में 4 की मौत 4 घायल


उत्तर पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – यमुनापार के तीन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। जीटी रोड पर वेलकम इलाके में बुधवार देर रात एक ट्रक ने ईंट से भरी दूसरी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं विवेक विहार में सूर्य नगर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर काम के दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे काम कर रहे मजदूर का सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दयालपुर में ओवरटेक के दौरान एक कैंटर ने दो बसों में टक्कर मार दी। जिसमें कैंटर चालक की मौत हो गई। तीनों मामलों में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
यमुनापार इलाके में तीन सड़क दुर्घटनाओं में 4 की मौत 4 घायल
पहली घटना:
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात 12:30 बजे जीटी रोड पर वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास सड़क हादसे की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान वहां 32 वर्षीय सतीश, 35 वर्षीय रवि किशन, 42 वर्षीय डोजी, 35 वर्षीय सुनील, नौरंग और महेश घायल थे। पुलिस तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने सतीश व रवि किशन को मृत घोषित कर दिया। जबकि डोजी, सुनील, नौरंग और महेश का उपचार चल रहा है। पूछताछ में डोजी ने पुलिस को बताया कि वह ईंट के ट्रक पर काम करता है। हादसे के दौरान वह ट्रक में ईंट लेकर लोनी से करोलबाग जा रहे थे। उसके साथ ट्रक में चालक नौरंग, सतीश, रवि किशन और सुनील मौजूद थे। जब वह वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास सीलमपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे। तभी ट्रक के आगे का टायर फट गया। वह ट्रक से उतरकर टायर बदलने के लिए बोल्ट खोल रहा था। जबकि अन्य साथी उसकी मदद कर रहे थे। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और उसके ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
यमुनापार इलाके में तीन सड़क दुर्घटनाओं में 4 की मौत 4 घायल
जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टक्कर मारने वाला ट्रक चालक महेश भी घायल हो गया। मृतक रवि किशन गाजियाबाद के कौशांबी का रहने वाला था, जबकि मृतक सतीश और घायल नौरंग समेत डोजी व सुनील गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले हैं।
यमुनापार इलाके में तीन सड़क दुर्घटनाओं में 4 की मौत 4 घायल
दूसरी घटना:
नई दिल्ली। विवेक विहार में सूर्य नगर लालबत्ती पर बुधवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर काम के दौरान एक ट्रक ने गाटर के स्टैण्ड में टक्कर मार दी। इस दौरान गाटर पर वेल्डिंग का काम कर रहा मजदूर चपेट में आ गया। दोनों गाटर में फंसकर उसकी गर्दन कट गई और सिर धड़ से अलग हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों गाटर भी ट्रक के ऊपर गिर गए। वहां काम कर रहे मजदूर व लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पिटाई कर दी और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी चालक 30 वर्षीय साकिर राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया और गाटर के बीच फंसे मजूदर को नीचे उतार गया। मृतक कपिल मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शामली स्थित गोगवान गांव का रहने वाला था। परिवार में पिता गिरीराज समेत अन्य सदस्य हैं। वह वेल्डिंग का काम करता था। पिछले करीब 20 दिनों से वह ठेकेदार सुनील के साथ सूर्य नगर लालबत्ती पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर काम कर रहा था।
