Trending

शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के 100 सोसाइटी और संस्था हुए जीरो वेस्ट

शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के 100 सोसाइटी और संस्था हुए जीरो वेस्टशाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के 100 सोसाइटी और संस्था हुए जीरो वेस्ट

पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) –  दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन अंतर्गत आने वाली 100 से ज्यादा सोसाइटी को निगम की तरफ से जीरो वेस्ट सोसाइटी घोषित किया गया है . इन सोसायटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को पटपड़गंज स्थित शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में मेयर शैली ओबरॉय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया .
इस मौके पर शाहदरा साउथ जोन की उपायुक्त वंदना राव , सहायक उपायुक्त रूबल सिंह के अलावा कई निगम पार्षद , अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें .

शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के 100 सोसाइटी और संस्था हुए जीरो वेस्ट

इस मौके पर पहली ओबरॉय ने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट की दिल्ली नगर निगम की एक बहूत बड़ी जिम्मेदारी है . दिल्ली में अबतक कूड़े के पहाड़ बन चुके है , अब हमें ये ध्यान रखना है कि कूड़े का निस्तारण मौके पर ही किया जाए ताकि कूड़े के पहाड़ नहीं बने ,मेयर ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना कूड़े का निस्तारण नहीं किया जा सकता है , इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा ताकि उनका सहयोग मिल सके.

शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के 100 सोसाइटी और संस्था हुए जीरो वेस्ट

सहायक उपायुक्त रूबल सिंह ने बताया कि शाहदरा साउथ जोन क्षेत्र की 100 से ज्यादा सोसाइटी जीरो वेस्ट सोसाइटी घोषित की जा चुकी है . अब इन सोसाइटी से निकलने वाला कूड़ा लैंडफिल साइट नहीं जा रहा है .बल्कि इसका निस्तारण सोसाइटी के अंदर ही किया जा रहा है . इसके लिए आईपीसीए जैसी संस्था की मदद से सोसाइटी से निकलने वाले गीले कूड़े से खाद बनाया जा रहा है, खाद बनाने के लिए सोसाइटी में एरोबिन कंपोस्टर प्लांट लगाए गए हैं .इसके साथ ही सूखे कूड़े को रीसाइकिल के लिए भेजा जाता है .

शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के 100 सोसाइटी और संस्था हुए जीरो वेस्ट

रूबल सिंह ने बताया कि निगम के इस प्रयास से रूबल सिंह ने बताया कि आने वाले समय मे ई कचड़ा के निस्तारण के किये अभियान चलाया जाएगा .

आईपीसीए के डायरेक्टर आशिष जैन ने बताया कि एरोबिन कंपोस्टर टेक्नीक से सोसाइटी को जीरो वेस्ट सोसाइट बनाने में मदद मिली है

एरोबिन कंपस्टर टेक्निक के माध्यम से घरों से निकलने वाले कूड़े से खाद बनाया जाता है , इस टेक्निक से एक महीने में घर से निकलने वाले ऑर्गेनिक कूड़े से खाद बनाया जाता है , इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है, इस प्लांट को लगाने में ना ज्यादा खर्च आता है और ना ही इस प्लांट के लिए ज्यादा जगह की जरूरत है .

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close