Trending

दिल्ली सीलमपुर के कारोबारी की कार से 25 लाख ले उड़े बदमाश, सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल कर रही पुलिस

दिल्ली सीलमपुर के कारोबारी की कार से 25 लाख ले उड़े बदमाश, सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल कर रही पुलिस

उत्तर पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) –  सीलमपुर थाना इलाक़े के जफराबाद रोड संख्या नम्बर 66 पर  ठक-ठक गिरोह ने जींस कारोबारी को आपना शिकार बना लिया। बदमाश कार की पिछली सीट से बैग में रखे 25 लाख रुपये उड़ाकर ले गए। पीड़ित महेंद्र सिंह सैनी की शिकायत पर सीलमपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज से जांच की जा रही है।

दिल्ली सीलमपुर के कारोबारी की कार से 25 लाख ले उड़े बदमाश, सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल कर रही पुलिस

पुलिस के मुताबिक, महेंद्र सिंह परिवार के साथ बल्लभगढ़ में रहते हैं। इनका जींस की वॉशिंग का कारोबार है। एक फैक्टरी लोनी के आर्य नगर में है, जबकि दूसरी फैक्टरी गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में थी। महेंद्र ने पिछले दिनों ट्रॉनिका सिटी की फैक्टरी का सौदा कर दिया था। सोमवार को महेंद्र ने फैक्टरी का 25 लाख रुपये बयाना लिया था।

दिल्ली सीलमपुर के कारोबारी की कार से 25 लाख ले उड़े बदमाश, सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल कर रही पुलिस

शाम के समय वह चालक तेजपाल के साथ कार से घर लौट रहे थे। इस बीच सीलमपुर में पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे युवक-युवती ने कार के बोनट की ओर इशारा किया और आगे बढ़ गए। महेंद्र ने चालक से कहकर गाड़ी रुकवाई। कार के बोनट पर कुछ पदार्थ गिरा था। महेंद्र और तेजपाल दोनों नीचे उतरकर बोनट खोलकर चेक करने लगे। इस बीच बाइक पर आए दो लड़के कार की पिछली सीट पर रखा बैग उठाकर ले गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

दिल्ली सीलमपुर के कारोबारी की कार से 25 लाख ले उड़े बदमाश, सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल कर रही पुलिस

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close