
प्रगति मैदान टनल में लूट के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
प्रगति मैदान टनल में लूट के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली: (अर्श न्यूज़) – प्रगति मैदान टनल में 24 जून को दिनदहाड़े हुई कारोबारियों से लूट के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वारदात के समय पीड़ित कारोबारी ओला कैब से गुरुग्राम जा रहे थे. पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने के बाद दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा, यूपी के शहरों में छापे मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान उस्मान, इरफान, अनुज मिश्रा उर्फ सनकी, कुलदीप, प्रदीप, सुमित और बाला के रूप में हुई आई.
पुलिस ने आरोपियों से दो बाइक, एक पिस्तौल, पांच कारतूस और पांच लाख रुपए बरामद हुए हैं. अभी तीन आरोपी फरार हैं.
प्रगति मैदान टनल में लूट के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि उस्मान के ऊपर बहुत कर्जा है उसने अपना कर्जा चुकाने के लिए लूट करने की साजिश रची थी. उसे पता था कि चांदनी चौक इलाके में कैश का काफी कारोबार होता है इसलिए उसने यही से अपने टारगेट को खोजने की साजिश रची. उसने अपने रिश्तेदार इरफान के साथ ही अन्य आरोपियों को भी साजिश में शामिल किया.
वारदात के लिए इन आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया. वारदात के लिए लोग चांदनी चौक मार्केट में रेकी करने लगे. बृहस्पतिवार और शुक्रवार को रेकी की लेकिन कोई शिकार नहीं मिला. शनिवार को फिर से रेकी करने गए. उस दिन इन लोगों ने दोनों पीड़ितों को रुपए लेकर ओला कैब में बैठते देखा. दरअसल दोनों कारोबारी रुपयों से भरा बैग लेकर पहले पैदल ही लाल किले की तरफ और और वहां से कैब बुक किया. इसके बाद सभी आरोपी पीड़ित कारोबारी का पीछा करने लगे.
प्रगति मैदान टनल में लूट के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
सीसीटीवी कैमरा से मिला सुराग
वारदात के बाद मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस को पता चला कि सभी आरोपी चांदनी चौक से हीं पीड़तों का पीछा कर रहे थे. कारोबारी के टनल में पहुंचने पर इन्होंने उनसे रुपए लूटे. इन लोगों ने वारदात को टनल में इसलिए लूटा क्योंकि वहां कोई रुकता नहीं है.
वारदात के समय अनुज अपाचे बाइक चला रहा था. वहीं, स्प्लेंडर को इरफान चला रहा था. पीछे उसका दोस्त बैठा था. मौके से मिले सीसीटीवी मामले में एक स्कूटी भी दिख रही है. पुलिस इसे स्कूटी की भी जांच कर रही है अभी इसका पता नहीं चल सका है.
प्रगति मैदान टनल में लूट के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
तीन आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस
विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभी इस मामले में शामिल तीन और आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे स्कूटी सवार की भी जांच की जा रही है.
Live Share Market