
सीलमपुर में मकान का छज्जा गिरने से बाप-बेटे हुए घायल
सीलमपुर में मकान का छज्जा गिरने से बाप-बेटे हुए घायल
उत्तर पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – सीलमपुर डी ब्लाक में कई सालों से बंद पड़े पुराने मकान का छज्जा गिरा।
जिसमें गली से जा रहे बाप उम्र 48 साल बेटे उम्र 6 साल उस छज्जे की नीजे दब गए ।
गली में खड़ी दो पहिया वाहन भी इसकी चपेट में आ गए।
सीलमपुर में मकान का छज्जा गिरने से बाप-बेटे हुए घायल
दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश के से कई हादसे भी सामने आ रहे है वहीं आज उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के डी ब्लाक में आज एक जर्जर हालत में बंद पड़े मकान का छज्जा गिरगया अचानक से ग जिसमें बाप नाम जय कुमार अवस्थी बेटा उस में दब गए आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें मलबे से निकाला तुरंत पास के जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें दिलशाद गार्डन के गुरुतेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया
सीलमपुर में मकान का छज्जा गिरने से बाप-बेटे हुए घायल
इस मामले पर उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी डॉक्टर जॉय एन तिर्की ने बताया कि सीलमपुर थाने को छज्जा गिरने की एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी रविवार की दोपहर 3:41 पर दिव्य दृष्टि मौके पर कोई पता चला कि घायलों को जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया जिसके बाद ज़ी टीवी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया पुलिस मामले की कर रही है तफ्तीश।
सीलमपुर में मकान का छज्जा गिरने से बाप-बेटे हुए घायल
Live Share Market