Trending

यू.सी.सी. पर मुस्लिम नेता देश के माहौल को खराब ना करें :जय भगवान गोयल

यू.सी.सी. पर मुस्लिम नेता देश के माहौल को खराब ना करें :जय भगवान गोयल

शहादरा जिला : (अर्श न्यूज़) –  मुस्लिम नेता यू.सी.सी. के खिलाफ मुसलमानों को गलत जानकारी
देकर देश के माहौल को फिर से सी.ए.ए. की तरह खराब करने की साजिश रच रहे
है, क्योंकि इन मुस्लिम नेताओं को यह लगने लगा है कि अगर देश में
यू.सी.सी. लागू हो गया तो जो एजेंडा इनके मुल्ला/मौलवी चलाते आ रहे है और
मुसलमानों को समय-समय पर छोटी-छोटी बात पर भड़काकर देश में शांति व भाई
चारे का माहौल खराब कर रहे है। वह अब ऐसा नहीं कर पाएंगे।

यू.सी.सी. पर मुस्लिम नेता देश के माहौल को खराब ना करें :जय भगवान गोयल

यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता
भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना श्री जय
भगवान गोयल उपरोक्त विषय पर रोशनी डालते हुए बताया कि मुस्लिम नेता व
मौलवी मुसलमानों को यहां तक कह रहे है कि अगर यू.सी.सी. लागू हो गया तो
तुम्हें भी अपने लोगों का हिन्दुओं की तरह अंतिम संस्कार करना पड़ेगा,
तुम्हें पूजा पद्धती भी बदलनी पडे़गी। यू.सी.सी. के लागू होने पर सरकार
तुम्हारे तीज-त्यौहारों पर जबरदस्ती रोक लगा देगी, जबकि यू.सी.सी. के
माध्यम से किसी भी जाति-धर्म के व्यक्ति की पूजा पद्धती में किसी भी
प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा है। उलटा सभी लोग मिलकर के अपने
तीज त्यौहार मना सकेंगे।
आज 1540 नागरिकों ने इस कानून के समर्थन में हस्ताक्षर किए।

यू.सी.सी. पर मुस्लिम नेता देश के माहौल को खराब ना करें :जय भगवान गोयल

आज जिन क्षेत्रां में समान नागरिक संहिता के रथ घूम-घूमकर, नागरिकों को इस कानून
के फायदे बता रहे हैं उनके नाम है करावल नगर विधान सभा में करावल नगर
पश्चिम, मुकुंद विहार, कमल विहार, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, दयालपुर,
बिहारीपुर, श्रीराम कॉलोनी सोनिया विहार 1, 2, 3, 4 और 5 पुस्ता आदि इन
क्षेत्रों के स्थानीय लोग इस बात से अचंभित थे कि यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट
के कार्यकर्ताओं द्वारा भारी बारिश के बावजूद भी घर-घर जाकर जन जागरण
अभियान चलाया जा रहा है।

यू.सी.सी. पर मुस्लिम नेता देश के माहौल को खराब ना करें :जय भगवान गोयल

 

 

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close