
दिल्ली को डुबोने में है केजरीवाल की साजिष : जय भगवान गोयल
दिल्ली को डुबोने में है केजरीवाल की साजिष : जय भगवान गोयल
उत्तर पूर्वी जिला : (अर्श न्यूज़) – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को बाढ़ से बचाने में पूरी तरह विफल रहें है। दिल्ली की जनता को बाढ़ से बचाने की जगह वह भाजपा पर यह निराधार आरोप लगा रहे है कि 9 से 13 जुलाई तक हरियाणा से ईस्टर्न और वेस्टर्न केनाल में पानी नहीं छोड़ा गया क्योंकि हथनी कुंड बेराज लॉग शिट यह साफ कह रही है कि नेहरे कमजोर है इसी लिए पानी नहीं छोड़ सकते।
दिल्ली को डुबोने में है केजरीवाल की साजिष : जय भगवान गोयल
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल जी ने कहा कि कहा कि उपरोक्त केजरीवाल के आरोप निराधार है क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री खट्टर जी ने कहा था कि हथनी कुंड एक बांध नहीं है बल्कि एक बेराज है जिसका पानी एक व्यवस्थीत रूप से हरियाणा के यमुना नगर, करनाल , पानीपत व सोनीपथ जैसे जिलों से होते हुए दिल्ली की ओर छोड़ा जाता है ।
दिल्ली को डुबोने में है केजरीवाल की साजिष : जय भगवान गोयल
सभी जिले बाढ़ का सामना कर रहे है और वहां नुकसान कम हुआ है क्योंकि वहां इन जिलों में यमुना अच्छी गहराई व व्यापक प्रवाह के साथ है दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर, शामली, मुज्जफरनगर, बागपत, बड़ोत व लोनी गाजियाबाद क्षेत्र भी बाढ़ से प्रभावित हुए है।
मई के महीने में दिल्ली हरियाणा व उत्तर प्रदेश राज्यों के बाढ़ नियंतत्र बोर्ड के अधिकारियों की मिटिंग हुई जिसमें यह तय किया गया था कि 70 क्यूसेक पानी की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख क्यूसेक कर दिया जाएं। 1 लाख क्यूसेक से जैसे ही पानी का लेवल ऊपर होगा ईस्टन व वेस्टन यमुना की नहरे अपने आप बंद हो जाएंगी। दिल्ली में बाढ़ के कारण इस बार यमुना का जल स्तर 3 लाख 65 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है ऐसे में अगर केजरीवाल के अनुसार पानी छोड़ा भी जाता तो पानी नहीं गाद और रेत ही इन नहरों में जाता मात्र 2 घंटे में ही यह नहरे, नहर ना रहकर रेत और गाद से भर कर यमुना का मैदानी क्षेत्र बन जाती, जो आरोप केजरीवाल व संजय सिंह भाजपा पर लगा रहे है कि 9 से 13 जुलाई के बीच पानी नहीं छोड़ा गया उसका यहीं सबसे बड़ा तकनीकि कारण था जिसे केजरीवाल जी आई.टी. इंजीनियर होने के नाते अच्छी तरह जानते व समझते है मगर मीडिया के माध्यम से बार-बार एक झूठ को बोलकर उसे सच साबित करने का षडयंत्र कर रहे है ।
दिल्ली को डुबोने में है केजरीवाल की साजिष : जय भगवान गोयल
श्री गोयल ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता खुलेआम भाजपा पर दिल्ली को डूबोने की साजिश का अरोप लगा रहे है जबकी उन्ही के सहयोगी रहे मनोज मिश्रा व मधु भादुडी ने विदेशी फंडिंग से चलने वाली फोर्ड फाउण्डेशन के माध्यम से नेशनल ग्रीन ट्रब्युन्ल में याचिका लगाकर सन 2015 में दिल्ली में रेत खन्न पर (यमुना से रेत निकालने पर) रोक लगवा दी थी जिस कारण से पीछले 8 साल में यमुना का जल स्तर 2 मीटर स्वयं ऊंचा हो गया है इसीलिए दिल्ली का जल स्तर 208.5 मीटर से भी ऊपर चला गया, अगर रेत खन्न पर रोक ना लगती तो आई.टी.ओ बेराज के गेटों को समय रहते खोलकर दिल्ली को डूबने से बचाया जा सकता था। हमें पूरा विश्वास है कि केजरीवाल व उनके लोग ने जानबूझ कर यह षडयंत्र रचाया है ताकि किसी तरह भाजपा की देश में बढ़ती छवि को खराब किया जा सके।
Live Share Market